
प्रदेश भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा सदस्य गुलाम रहमान ने 5 जून को अपने जन्म दिवस के मौके पर किया ये काम …..दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, किया पौध रोपण ….मंदिर परिसर को हरा भरा करने पहल
रायगढ़।
प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य एवं रायपुर संभाग के सह प्रभारी गुलाम रहमान खान विश्व पर्यावरण दिवस पर पौध रोपड़ किया। वे अपने समर्थक और चाहने वालों के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम पिछले 5 सालों से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगातार करते चले आ रहे हैं। और इस वर्ष भी पर्यावरण दिवस 5 जून अपने जन्म दिवस के मौके पर पौध रोपण कर जागरूकता का परिचय दिया।
गुलाम रहमान खान ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर आम जनता से अपील करते हुए कहा कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण की रक्षा के लिए एकजुट होकर पौध रोपण करने पर जोर दिया साथ ही उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। गुलाम रहमान खान आज 5 जून को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पौध रोपड़ कर उसके रक्षा करने और उसकी सुरक्षा का भी जिम्मा लिया। साथ ही अपने समर्थकों को भी पौध रोपड़ कर उसकी देख रेख करने की अपील की गई। बता दें की गुलाम रहमान खान 5 जून को जन्म दिवस के मौके पर हर वर्ष पौध रोपण करते चले आ रहे हैं और इस वर्ष भी पौध रोपण कर पेड़ बचाने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा की पर्यावरण दिवस के मौके पर कहा की हर कोई कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और पूरे वर्ष भर उसकी देख रेख कर पेड़ बनने के काम करने का समय आ गया है लगातार तेजी से बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए अधिक से अधिक पौध रोपड़ करने अपील की गई।
कार्यक्रम मधुबन पारा के दुर्गा मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया जिस पर मुख्य रूप से उपस्थित थे भाजपा नगर मंडल महिला मोर्चा के अध्यक्ष मेहरून्निसा, कल्पना यादव, राजेंद्र दास बैरागी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री इफ्तिखार साबरी चिंटू, प्रदीप खलखो, शरद यादव, सतीश, अमर बेहरा, पिंटू, रजनी आदि समर्थक और चाहने वाले उपस्थित रहे।