
वायरोलॉजी लैबकर्मियों की नही हो रही सुनवाई…अब संघ के अध्यक्ष को दिया ज्ञापन..
वायरोलॉजी लैब के कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के बाद अपनी बहाली के लिए कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से गुहार लगाने के बाद कहीं सुनवाई नहीं होने पर अनियमित कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को अपनी बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें पुनः बहाली कर कार्य पर रखा जाए।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा गया है, लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी पत्र का जवाब अभी तक नहीं आया है।




