♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एस्मा लगाने पर भड़के कर्मचारी संगठन …..आदेश की प्रतियां जलाकर किया विरोध …..पटवारी संघ को मिला फेडरेशन का साथ ….8 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 से अधिक दिन से बैठे हैं धरने पर ….इधर सीएम की नाराजगी और एस्मा 

रायगढ़ ।

पटवारी संघ के हड़ताल को लेकर मुख्य मंत्री की नाराजगी के बाद उन पर एस्मा लगा दिया गया इसके बाद कर्मचारी संगठन में आक्रोश और बढ़ गया कर्मचारी संगठन आदेश का पालन तो दूर बल्कि एस्मा के आदेश की कापियां जला कर अपनी मंशा जाहिर कर दिया है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह संरक्षक मनोज पांडे ने बताया कि राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा रायगढ़ 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 में दिन भी हड़ताल पर रहा. कल राज्य शासन ने पटवारियों पर एस्मा लगाया गया लेकिन एस्मा का प्रभाव हड़ताल पर नहीं पड़ा बल्कि इस दमनात्मक कारवाही का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के पदाधिकारी भोजन अवकाश पर धरना स्थल मिनी स्टेडियम पहुंचे और दमनात्मक कार्रवाई का विरोध और पटवारियों की मांगों का समर्थन किया. पंडाल में जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ प्रांत अध्यक्ष मनोज पांडे छत्तीसगढ़ राजस्व कर्मचारी संघ जिला रायगढ़ के अध्यक्ष रूपलाल सिदार छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार राज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन का एस्मा लगाना अनुचित है पटवारी संघ अपने प्रजातांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने मांगो को शासन के समक्ष रखा शासन ने पटवारी पदाधिकारियों को चर्चा के लिए भी आमंत्रित नहीं किया बल्कि एक तरफा एस्मा कार्यवाही कर रही है जो कि अनुचित है. पटवारी संघ की 8 सूत्री मांगों में कई मांग जायज मांग अनार्थिक है जिसके लिए तत्काल आदेश किया जा सकता है लेकिन शासन हठधर्मिता अड़ी है और दमनात्मक कारवाही कर रही है हम शासन के दमनात्मक कार्यवाही का विरोध करते हैं और मांग करते हैं की पटवारी संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर इसका सम्मानजनक हल न निकाले. पंडाल में शासन का एस्मा आदेश की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. आज धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय साथी कर्मचारी संघ के साथी राजेश मेहरा सत्येंद्र मेहर राजा राजपूत शिवा यादव सुरेंद्र पंडा सुरेश लक्ष्मे छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईसी मालाकार छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री वेद प्रकाश अजगले छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ के सचिव मनोज पटेल एवं शास्ती प्रधान, श्रीमती प्रभा चंद्राकर श्रीमती सोहिला बाजपेई श्रीमती उषा महतो श्रीमती रजनी पटेल श्रीमती रागिनी साव श्रीमती ललिता सिदार योगेश पटेल टीकाराम राठिया आनंद राम पटेल गणेशराम रात्रे आदि धरना स्थल पहुंचे और हड़ताल समर्थन किया. राजस्व पटवारी संघ के जिला शाखा अध्यक्ष सुधीर पंडा ने हड़ताल के समर्थन के लिए फेडरेशन के पदाधिकारियों को आभार व्यक्त किया . कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रामनिवास पटेल द्वारा किया गया. उक्त जानकारी आशीष रंगारी प्रवक्ता द्वारा दिया गया.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close