♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा में सीटों की जीत पर मंथन ….. भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिया इन सवालों के बेबाक जवाब ….कहा पूरे विधान सभा में रायगढ़ की सीट पर होगी सर्वाधिक वोटों से जीत ….बताई ये वजह …..धरमजयगढ़, लैलूंगा और खरसिया के लिए कही ये बात …. इन सबके बीच ओपी को लेकर कही ये बात …

 

रायगढ़

कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा संगठन नए सिरे से संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी गई है आगामी विधान सभा चुनाव जिसमे छत्तीसगढ़ भी शामिल है को लेकर भाजपा के तेवर बदल गए हैं और संगठन आगामी 2024 चुनाव को लेकर संगठन की समीक्षा भी शुरू कर दी गई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश स्तर पर संगठन में तेजतर्रार चेहरे पर फोकस करना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में रायगढ़ जिला भाजपा उमेश अग्रवाल पर अब ज्यादा जिम्मेदारियों का बोझ पड़ने वाला है। जिले की चार विधान सभा सीट जो वर्तमान में कांग्रेस के पास है सारंगढ़ अलग होने के बाद रायगढ़ जिला भाजपा को अब 4 सीटों पर चुनाव जीत कर आने की बड़ी चुनौती है एक तरफ कांग्रेस इस बार अपनी सीटों को 60 से बढ़ाकर 70 से ऊपर होने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के लिए यह किसी नूराकुश्ती से कम नहीं है। बात सिर्फ हवा में मारने जैसा भी नहीं हैं। भाजपा में जहां प्रत्याशियों को लेकर काफी उहापोह है। वहीं प्रत्याशी चयन के बाद सबसे बड़ी चुनौती भितरघातियों से होने वाली होती है। टिकट न मिलने के बाद अपनी बारी आने के लिए प्रत्याशी को हराने के लिए भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाती है। इसकी हार के बाद अगले चुनाव में मेरी बारी की मन कर पार्टी की मटियामेट कर दी जाती है। ऐसे में संगठन को मजबूत करने की कवायद न सिर्फ शीर्ष नेताओं द्वारा खुद इसकी मॉनिटरिंग की जा रही बल्कि प्रदेश स्तर पर बड़े चर्चित चेहरे पर भी नजरें गड़ाए हुए हैं।

रायगढ़ जिले के चार विधान सभा सहित सारंगढ़ की सीट को लेकर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। रायगढ़ में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल से शुरू होती है इसके बाद जिले के सीनियर नेता गुरपाल भल्ला, युवा में विकास केडिया, गौतम अग्रवाल, गोपिका गुप्ता प्रमुख हैं। इनके अलावा रत्थु गुप्ता, विलिस गुप्ता, का नाम भी शामिल हैं। इन सबके बीच भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल स्वयं भी एक मुख्य दावेदारों में हैं।
रायगढ़ के बाद धरमजयगढ़ विधान सभा से भाजपा में संतोष राठिया, हरिश्चंद्र राठिया, रजनी राठिया,रामनाथ बैगा, राधेश्याम प्रमुख दावेदारों में है और उनके बीच ही घमासान होने की बात कही जा रही है।
इसके बाद लैलूंगा विधान सभा से राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण राय, सक्रिय भाजपा नेत्री सुषमा खलखो, स्नेहलता सिदार, जागेश सिदार शामिल है उनके अलावा सुनीति और सत्यानंद भी लाइन में है।
जिले की सबसे हॉट सीट खरसिया विधान सभा से ओपी चौधरी, महेश साहू, सनत नायक और छेदू राम राठिया हो सकते हैं।
सारंगढ़ विधान सभा से भाजपा प्रत्याशिओं में अरविंद खटकर, देव कुमारी लहरे, दिनानाथ खूंटे, मीरा जोल्हे, मनोज लहरे, वंदना लहरे, रत्न ज्योति रात्रे, देवेंद्र रात्रे, श्याम सुंदर रात्रे, शमसेर सिंह भी दावेदारी की होड़ में है।

रायगढ़ जिला की चार विधान सभा सीट पर प्रत्याशी चयन और पार्टी की जीत कैसे होगी इस पर जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल से इस संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने प्रत्याशी चयन व संभावित दावेदारों का नाम लिए बगैर कहा की जो भी पार्टी का सदस्य है वो दावेदार हो सकता है पार्टी समय परिस्थिति काल और योग्यता के आधार पर प्रत्याशी का चयन करती है। भाजपा में विधान सभा दावेदार होने के लिए कोई अतिरिक्त योग्यता की आवश्यकता नहीं है जो भी आम जनता के बीच लगातार काम कर रहा होता है दावेदारी कर सकता है। पार्टी सभी तथ्यों को देखकर उस पर विचार कर प्रत्याशी का चयन करती है। प्रत्याशियों को लेकर सवाल पर बड़ी साफगोई के साथ कहते हैं कि भाजपा जिला अध्यक्ष के नाते दावेदारों और दावेदारी से दूर हूं राजनीति में महत्वकांक्षा सभी में होती है। प्रत्याशी चयन या दावेदारी की जगह जीत पर फोकस करना है पिछली चुनाव से हम सभी ने सबक लिया है । इस बार सारे कार्यकर्ता एक होकर चुनाव लडेंगे प्रत्याशी कोई भी हो भाजपा चारों विधानसभा में चुनाव जीतेगा। इस बार किसी भी प्रकार की बगावत की स्थिति नहीं होने वाली है, इस बार भाजपा इस बात को लेकर पूरी तरीके से प्रतिबंध है।

हमने जब धरमजयगढ़ विधानसभा की सियासत खासतौर पर यहां भाजपा के दावेदार ही प्रत्याशी की हार की वजह बनते हैं और उनके आपसी फूट को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा पूरे छत्तीसगढ़ में पूरे विधानसभा में सबसे खराब सड़कें कहीं हैं तो वह धरमजयगढ़ विधानसभा में है। पिछले दिनों धर्मजयगढ़ विधानसभा में सड़कों के लिए पदयात्रा भी की गई। आम जनता के बीच जब हम गए तब स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि धर्मजयगढ़ की जनता लालजीत राठिया से त्रस्त हो चुकी है। इस बार क्षेत्र की जनता लालजीत राठिया को विधानसभा से बाहर कर भाजपा प्रत्याशी को जिताएंगे भाजपा और उसके सारे कार्यकर्ता धरमजयगढ़ विधानसभा में इस बार एक साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं हमारी एकजुटता लालजीत राठिया के खिलाफ आम जनता में आक्रोश इस बार भाजपा को जीत दिलाएगी।

खरसिया विधानसभा से ओपी चौधरी को लेकर किए सवाल के जवाब में भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि पहली बात यह कि ओपी चौधरी खरसिया से ही नहीं पूरे प्रदेश में काम करते हुए घूम रहे हैं संगठन का काम के अलावा वे खरसिया में भी लगातार सक्रिय हैं। पिछले चुनाव में जहां हम कई सीटों में 40 – 40, 50 – 50 हजार वोटों से हारे हैं, वहीं खरसिया में हर बार की तुलना में 25000 वोटों की वृद्धि हुई है। इस बार खरसिया विधानसभा में भाजपा नया इतिहास रचेगी और इस बार खरसिया में कमल खिलेगा ओपी चौधरी चुनाव हारने के बाद भी खरसिया वासियों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत हैं।

लैलूंगा विधान सभा में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन के सवाल पर भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा की पिछले कई चुनाव से देखा जा रहा है कि लैलूंगा विधानसभा विधायक बदलने की परंपरा बनी है और इस परंपरा के अनुसार इस बार कांग्रेस का विधायक इस बार बदली होगा लैलूंगा में कांग्रेस की आपसी फूट और गुटबाजी खुलेआम दिखाई दे रही है वहीं भाजपा यहां पूरी तरह से एकजुट होकर काम कर रही है।

रायगढ़ विधान सभा सीट पर कांग्रेस के कब्जे से कैसे हासिल करेंगे के सवाल पर उमेश अग्रवाल ने कहा कि रायगढ़ विधान सभा में भाजपा और भाजपा से बागी के रूप में विजय अग्रवाल चुनाव लडे दोनों के वोटों को मिला लें तो कुल वोट 1.20 लाख होते हैं । प्रकाश नायक को 68 हजार वोट मिले थे इस लिहाज से पूरे जिले में सर्वाधिक वोटों से अगर किसी विधान सभा में पार्टी जीतेगी तो वो है रायगढ़ विधान सभा सर्वाधिक वोटों से भाजपा की जीत होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close