
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री की प्रेष वार्ता के बहाने सुनील रामदास आए चर्चा में …… कुलस्ते ने भी छोड़े कई बाड़ प्रदेश की भूपेश सरकार पर साधा निशाना केंद्र की राशि का दुरुपयोग का आरोप ….इससे ज्यादा चर्चे सुनील रामदास की ….एक तीर से कई निशाना साधने की रणनीति
रायगढ़।
शहर के जाने पहचाने भाजपा नेता सुनील रामदास अग्रवाल अचानक से एकदम सुर्खियों में आ गए। मौका था केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते की प्रेसवार्ता का आयोजन। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में जनसंपर्क अभियान चलाकर उपलब्धियों को गिनाने का। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की भव्य पत्रकार वार्ता का आयोजन कराया गया था और यह पत्रकार वार्ता पूरी तरह से सुनील रामदास के इर्द गिर्द घुमा और अब यह चर्चा का विषय बन गया।
केंद्र की मोदी सरकार के 9 नववर्ष पूरे होने पर केंद्र की मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियों को राजनीत के चश्मे से बखान किया गया। केंद्र सरकार के 9 साल में देश में अनेक विकास कार्य की श्रंखला में कुलस्ते ने केंद्र की आवास नीति, किसानों की दोगुनी आय, खाद पानी से लेकर डिजिटल क्रांति, महिलाओं को गैस सिलेंडर, हाइवे निर्माण, छोटे छोटे शहरों से उड़ान, मेट्रो लाइन जैसे तमाम योजनाओं की पूरी गिनती गीना गए। प्रधान मंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत इस समय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में है।
रायगढ़ से जाते जाते केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं सुनील रामदास ने अंश होटल के प्रांगण में एक पौधा रोपित किया।
फग्गन सिंह कुलस्ते ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बघेल सरकार केंद्र से मिली राशि का सही उपयोग नहीं कर रही है और यह भी कहा की जब राज्य में बीजेपी की सरकार भी तब विकास तेजी से होता था। जब से छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है विकास कार्य रुका हुआ है। श्री कुलस्ते ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को कोसने में कोई कमी नहीं किया आवास मामले में भी घेरने की कोशिश की गई और केंद्र के पैसों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। और इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी कर गए।
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री कुलस्ते की प्रेसवार्ता में सबसे बड़ी खास बात ये रही कि उन्होंने रायगढ़ शहर के ही नहीं जिले भर से पत्रकारों को आमंत्रित किया। और चर्चा में एक यह भी है कि सुनील रामदास अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के बहाने अपनी दमदारी का दमदार प्रदर्शन किया । और लोग इसे राजनीतिक चश्मे से देखने लगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान हालाकि जिला भाजपा के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हां कुछ चेहरे जरूर नजर नहीं आए लेकिन इससे ज्यादा सुनील रामदास चर्चा में रहे। इन सबके एक ही मायने निकाले जा रहे है विधानसभा से दावेदारी की। सुनील रामदास पिछले विधान सभा चुनावों से लगातार अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते चले आ रहे हैं। और आगामी विधान सभा की उनकी दावेदारी किसी से छिपी भी नहीं है। पूरे आयोजन को इसी से जोड़कर देखा और समझा जा रहा है।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आलोक सिंह, रत्थू गुप्ता, जिला भाजपा प्रवक्ता मनीष शर्मा,सारंगढ़ जिला भाजपा के प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता इस दौरान मौजूद रहे लेकिन कई चेहरे नजर नहीं आए। परंतु चूंकि पूरा कार्यक्रम सुनील रामदास अग्रवाल के इर्द गिर्द धूम था था जिसकी वजह दूसरे मुद्दे पीछे छूट गए। और आयोजन के बाद सिर्फ और सिर्फ सुनील रामदास चर्चाओं में रह गए।