
रायगढ़ के कद्दावर भाजपा नेता विजय अग्रवाल की जन्म दिन लगा तांता …… गौरी शंकर मंदिर परिसर में रही गहमा गहमी …..हनुमान चालीसा पाठ से हुई शुरू …. तमाम भाजपा नेता और चाहने वालों ने दी बधाई ….
रायगढ़ । रायगढ़ के पूर्व विधायक व विधायक प्रत्याशी के अग्रिम पंक्ति के दावेदार विजय अग्रवाल का जन्म दिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जन्म दिन सेलिब्रेशन की शुरुवात हनुमान चालीसा के पाठ से शुरू हुआ। मंदिर में विशाल और भव्य पाठ का आयोजन किया गया था। पाठ में बड़ी संख्या में समर्थक और चाहने वालों ने हिस्सा लिया।
भाजपा नेता रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी के प्रबल दावेदार विजय अग्रवाल की जन्म दिवस गौरी शंकर मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल में मनाया गया। गौरीशंकर मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ की गूंज रही। वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा रहा भाजपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी बधाई देने पहुंचे। मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
जिले सहित प्रदेश स्तर के भाजपा नेता भी विजय अग्रवाल से मुलाकात कर जन्म दिन की बधाई दिया। इस मौके पर विजय समर्थक सहित तमाम भाजपा नेताओं का जमावड़ा रहा। पूरे विधान सभा क्षेत्र से विजय के समर्थक गौरी शंकर मंदिर पहुंचते रहे और बधाई शुभ कामनाओं का दौर चलता रहा। खास बात ये है विजय अग्रवाल ने सियासी दांव के तहत सादगी के साथ पूरे धार्मिक माहौल में अपना जन्म दिन मनाया और इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
जन्म दिन के बहाने विजय अग्रवाल एक तरह से अपनी ताकत दिखा गए जिस तरह से जन्म दिन के मौके पर सुबह से ही मंदिर परिसर में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में चाहने वाले पहुंचे थे। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर उनके चाहने वालों से भरा रहा। आज विजय अग्रवाल द्वारा जिस तरह से जन्म दिन के बहाने अपनी ताकत दिखाया है लोग इसे चुनावी रणनीति के तहत एक नमूना बता रहे हैं। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर ये जन्म दिन खास रहा और कार्यक्रम की चर्चा रही।