
बच्चों ने इस IPS से पूछा:-भईया आप SP कैसे बने…बेटी का जन्मदिन मनाने पहुंचे बालगृह…
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर// कोरिया SP त्रिलोक बंसल MSSVP बाल गृह के बच्चो से मिलकर बेहद खुश हुए। दरअसल IPS त्रिलोक बंसल अपने परिवार के साथ अचानक शाम 7 बजे अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने जिले के पुलिस अधीक्षक बाल गृह पहुंच गए। SP ने बालगृह में बच्चो के साथ केक काटवाया एवं बच्चो के दिनचर्या के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान बालगृह के बच्चो ने IPS त्रिलोक बंसल से पूछा भईया आप SP कैसे बने.. प श्री बंसल ने महासमुंद में प्राथमिक शिक्षा से लेकर अपने पूरे जीवन के अनुभवों को बच्चों के साथ साझा कर बच्चों को कैरियर में क्या करना है..क्या बनना है.. कैसे बनना है…कि पूरी जानकारी दी। इस दौरान SP बंसल का बच्चों से दोस्तों जैसा व्यवहार रहा। बच्चे भी अपने बीच पुलिस अधीक्षक कोरिया को पाकर बहुत खुश हुए। बच्चों ने स्वयं द्वारा निर्मित गुलदस्ते बुके एवं पेंटिंग दिखाई। इसे देखकर पुलिस अधीक्षक कोरिया गदगद हो गए एवं बच्चों को खेल हेतु फुटबॉल बैडमिंटन चैस एवं उपयोगी सामग्री प्रदान करने की बात करने के साथ ही बच्चों को पिकनिक हेतु ले जाने के लिए आश्वस्त किया।
श्री बंसल ने मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद के समस्त कर्मचारियों एवं संस्था को शुभकामनाएं दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।