
सेवांजली ने सम्मान कर मनाया डॉक्टर्स डे और सी ए डे …..समाज के प्रति संवेदनशीलता और उपयोगिता …व्यक्तित्व का सम्मान
रायगढ़ ।
सामाजिक क्षेत्र में कार्य का तात्पर्य स्वयं से केवल त्याग और सेवा कार्य ही नही बल्कि समाज में समाज के लिए समर्पित संस्था व व्यक्तित्व का सम्मान के द्वारा प्रोत्साहन और एक उदाहरण स्थापित करना भी है । जिससे अधिक से अधिक लोग का कार्य और सोंच समाज के प्रति संवेदनशील और उपयोगी हो सके । रायगढ़ शहर की सामाजिक संगठन लीनेश क्लब सेवांजली की सहभागिता और सक्रियता इस प्रसंग में प्रसंसनीय है ।
सेवांजली रायगढ़ ने डाक्टर्स डे और सी ए डे के उपलक्ष्य में शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ डाक्टर डा. अजय गुप्ता मेडिकल स्पेशलिस्ट और हृदय रोग विशेषज्ञ का गांधी चौक स्थित उनके क्लिनिक में पहुंच कर पौधे, पुष्पगुच्छ, शाल और श्रीफल से स्वागत कर उनके समाज के प्रति समर्पित योगदान को याद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और सम्मान किया । साथ ही सी ए डे के उपलक्ष्य में शहर रायगढ़ के युवा आयकर अधिवक्ता श्री देव्यांशु ठक्कर के चेंबर डिग्री कॉलेज के पास लोचन नगर में पहुंच कर उनके अपने क्षेत्र में सेवा कार्यों के लिए उनका भी पौधे, पुष्पगुच्छ, शाल और श्रीफल से सम्मान किया । आज के इस सम्मान कार्यक्रम में सचिव ली ममता चौहान, कोषाध्यक्ष ली प्रिया पांडेय, चेयर पर्सन ली प्रतिभा हर्ष सिंह, बी ओ डी मेंबर ली कावेरी शुक्ला और ली श्रीमती ठक्कर की व्यक्तिगत भागेदारी और सभी लीनस सेवांजली के सदस्यों का सहयोग रहा । हमेशा की तरह सेवांजली के इस कार्यक्रम में भी एरिया ऑफिसर ली सुमिता पांडेय जी का मार्गदर्शन और प्रेरणा महत्वपूर्ण रहा है ।