
सावन मेला का वृहद आयोजन तैयारी आरंभ….अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन की राष्ट्रीय वित्त प्रबंधक प्रमुख रेखा महमिया ने बताया ….
सारंगढ़ । सावन माह को श्रावण मास भी कहा जाता है । सावन माह के दौरान भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा बहुत भक्ति और समर्पण के साथ ही की जाती है । अधिक मास के कारण सावन मास 2 महीने तक बढ़ जाएगा और इसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन की राष्ट्रीय वित्त प्रबंधक प्रमुख रेखा महमिया ने प्रेस को बताया कि – सावन मास को लेकर हमारे द्वारा अलग अलग शहर से लोगों को आमंत्रित किया गया है जो अपनी विभिन्न सामग्रियों के साथ सामग्रियों के विक्रय के लिए आ रहे हैं । सुनीता अग्रवाल जुटमिलजोन की अध्यक्ष ने बताया कि – कार्यक्रम स्थल दुल्हन साड़ी रायगढ़ है , जहां सावन मेला का आयोजन 8 एवं 9 जुलाई को दिन 11 बजे से प्रारंभ होगी ।
रेखा महमिया ने बताया कि – रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है ।यह त्यौहार भाई बहन को स्नेह की डोर में बांधता है । इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बंधन बांधती है और बहनों की प्रतिष्ठा की सदा रक्षा करने का वचन भाई देता है । विभिन्न गिफ्ट आइटम लेकर कोलकोता, कटक, बेल पहाड़,टाटा,रायपुर बिलासपुर के व्यवसाई आ रहे हैं।जिसमें
भाई बहनो का त्यौहार राखी, गिफ्ट आयटम,ज्वेलॅरी,माउथ फ्रेशनेर, भगवान के पोशाक, बैग,फुट वियर,योगा ट्रेनर के द्वारा फ्री मे योगा के गुण उनको करने का सही तरीका बताया जायेगा ।