अभाविप ने कैंडल जला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी को दी श्रद्धांजलि… घटना की कड़ी निंदा कर दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग…
अभाविप ने कैंडल जला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी को दी श्रद्धांजलि… घटना की कड़ी निंदा कर दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग…
सोनहत से रमेश तिवारी
शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हैदराबाद में हुए डॉक्टर प्रियका रेड्डी निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल जला कर मौन सभा का आयोजन सोनहत स्टेडियम मे किया गया। इस दौरान मृत आत्मा शांति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए एक कड़े कानून की मांग की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को तत्काल फांसी देने की मांग की ।
इस कार्यक्रम में आवासीय छात्रावास की छात्राएं तथा विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष जायसवाल, नगर मंत्री निशान्त दुबे, टिकेसवर राजवाडे, विकास साहू, सुशान्त दुबे, सुर्यकान्त मिश्रा, मैनेजर, रणधीर, नीरज पैकरा, एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता तथा भाजयुमो के नेता मनोज साहू एवं राजू साहू उपस्थित रहे।