रमन सिंह आए सामने ..कहा राजनीतिक षडयंत्र है मंतूराम का शपथ पत्र.. भाजपा चंदा लेती है चेक से…हर साल होता है ऑडिट… फर्जी राशन कार्ड मैंने नही पंचायत स्तर पर बने हैं…

नान घोटाले में शिव शंकर भट्ट के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सामने आकर प्रेस वार्ता में कहा कि भीमा मंडावी की हत्या की न्यायिक जांच रिपोर्ट जानबूझकर पहले सामने लाई गई। जिस दिन हम ओजस्वी मंडावी का नॉमिनेशन भरने जा रहे थे, उसी दिन यह रिपोर्ट आई । राजनीतिक दृष्टि से इस रिपोर्ट का उपयोग किया गया। दूसरी घटना अंतागढ़ कांड में राजनीति षड्यंत्र करके मंतूराम से शपथ पत्र दिलवाया गया जो कि हाईकोर्ट में उसके बयान के बिल्कुल विपरीत था । यह बलपूर्वक राजनीतिक षड्यंत्र किया गया। डॉ. रमन ने कहा जो शख्स 4 साल जेल में रह चुका है, उसके पहले भी 1 साल जेल में रह चुका है जो आदतन आरोपी है जिसकी जमानत भी हाई कोर्ट के द्वारा रद्द की गई थी, उस शख्स ने शपथ पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है इसको मैं प्रयास इसलिए कहूंगा कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है।
 
					



