
बूथ चलो अभियान का तपकरा ब्लॉक की जयंत ठेठवार को मिली जिम्मेदारी ….अंबाकाछर जोन प्रभारी बनाए जाने के बाद सभापति जयंत ने किया अभियान का आगाज ….कार्यकर्ताओ की बैठक कर पहुंचे घर – घर
तपकरा।
नगर सभापति जयंत ठेठवार को बूथ चलो अभियान के तहत जशपुर जिले के तपकरा ब्लॉक के अंबाकछार जोन की जिम्मेदारी दी गई। जयंत ठेठवार बूथ चलो अभियान का आगाज करने अपने प्रभार क्षेत्र तपकरा पहुंचे और अपने जोन पहुंचकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक किया। कार्यकर्ताओ के साथ बूथ लेबल की जानकारी ली गई और शासन की योजनाओं का प्रसार प्रचार करने घर घर पहुंचकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई इतना ही नहीं आम जनता से भूपेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए पुनः जीत दिलाने का आग्रह किया गया।
तपकारा ब्लॉक प्रभारी सभापति जयंत ठेठवार के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के बुथ चलो अभियान के तहत जिला जशपुर तपकरा ब्लाक के ग्राम अंबाकाछार , कुम्हरिया, कुम्हारभर, बारो के बूथों में जा कर बूथ गठन की जानकारी ली और उपस्थित बूथ अध्यक्षों , सदस्यों को भूपेश सरकार की सभी योजनाओं पर चर्चा कर कहा की आप सभी अपने अपने बूथों के घरों में जा कर बैठ कर योजनाओं से लाभ मिलने सभी पहलुओं पर चर्चा करें और आने वाले विधान सभा चुनाव में पुनः कांग्रेस की सरकार लाने कहा गया।
इस अभियान में रायगढ़ से वरिष्ठ एल्डरमैन दयाराम धुर्वे निगम पार्षद संजय देवांगन पूर्व पार्षद पंकज पटेल साथ में थे ब्लाक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार जोन प्रभारी गोपी यादव सेक्टर प्रभारी श्री गणेश भी मौजूद थे।