
बड़ी खबर::छग विधानसभा चुनाव::भाजपा ने फूंका बिगुल:: 21 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा… कोरिया की तीनों विधानसभा सीट में…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है। बीते कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के फार्मूले को अपनाते हुए भाजपा ने भी पहले से अपनी सूची जारी कर दी है। ताकि प्रत्याशियों को अपनी तैयारी का भरपूर मौका मिल सके। नरेंद्र मोदी और अमित शाह अब अपना जादू छत्तीसगढ़ में बिखरने की पूरी तैयारी में है। जारी सूची में अविभाजित कोरिया जिले की बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ और भरतपुर सोनहत से अभी भाजपा ने उम्मीदवार तय नहीं किया है।
21 उम्मीदवारों की जारी सूची इस प्रकार है

