
महिला समूह से रूई बाती व डिस्पोजल गिलास बनाने की मशीन देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को UP से किया गिरफ्तार…
अनूप बड़ेरिया
ग्रामीण महिला समूहों के सदस्यों को रूई बाती व डिस्पोजल गिलास बनाने की मशीन देने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को कोरिया पुलिस ने UP लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण का विववरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पंकज कुमार मोदनवाल पिता सुरेन्द्र कुमार उम्र 31 साल निवासी डोमनहिल चिरमिरी जिला एमसीबी छग के द्वारा जिला कोरिया में महिला समुहों को रुई बती बनाने, डिस्पोजल बनाने एव समान सप्लाई का करता था। मोबाईल तथा विज्ञापन से सूचना प्राप्त कर लखनउ उतरप्रदेश के सूर्या इन्टरप्राईजेस एवं सांई ट्रेडिंग कंपनी से सम्पर्क कर बातचीत कर मशीन के लिए उनके खातो में अलग अलग बैको से आरोपीगणो के खाता में 8 लाख 84 हजार रुपया डाला था आरोपीगण के द्वारा 02 नग आटोमैटिक रुई बत्ती बनाने की मशीन एव 02 नग सेमी आटोमैटिक रुई बती बनाने की मशीन भेजकर बाजार मूल्य राशि से 5 गुना राशि बढाकर लिये जाने पर और शेष मशीन को नहीं दिये जाने पर प्रार्थी के द्वारा कई बार लखनउ जाकर पैसा वापस मांगने मशीन नही दिये जाने पर अपने आफिस को बंद कर देने पर प्रार्थी के द्वारा ठगी करने का रिपोर्ट पर अप.क्र. 138 / 23 धारा 420, 294, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना दौरान आरोपीगणो के द्वारा 2 लाख 67 हजार रुपया ठगी करना पाया गया है। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदया कविता ठाकुर के मार्गदर्शन पर आरोपी सांई ट्रेडिंग कंपनी के मालिक मनोज कुमार पिता स्व० जलेश्वर नाथ सिन्हा उम्र 67 साल निवासी तकरोही इन्द्रानगर लखनउ उ.प्र. को दिनांक 09.07.2023 के 20.00 बजे गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर स्वीकार किया कि संजय त्रिपाठी के साथ मिलकर रुई एवं डिस्पोजल गिलास बनाने की मशीन बिक्री करने हेतु सूर्या इन्टरप्राईजेस एवं सांई ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान खोले थे ग्राहकों से पैसा लेकर पहले के डिमांड को पुरा किये बाद ग्राहको द्वारा और मशीन मगाने के लिये पैसा जमा करवाये और उन्हे मशीन न देकर शेष पैसो को आपस में बाट कर दुकान व मोबाईल बंद कर दिये थे जिससे कि ग्राहक हम से सम्पर्क न कर सके। आरोपी सांई ट्रेडिंग कंपनी का स्वामी मनोज सिन्हा को गिरफ्तार किय गया है। तथा प्रकरण का एक अन्य आरोपी संजय त्रिपाठी सूर्या इटरप्राईजेस स्वामी फरार है पता तलाश कर शीघ्र कार्यवाही किया जायेगा । सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह सउनि धनजय सिंह आर. 273 विमल जायसवाल, आर. 119 सुभाष मरकाम सायबर सेल का सहयोग रहा।