
MLA के सख्त तेवर::रिश्वतखोर पटवारी को ग्रामीणों के बीच लगाई जमकर फटकार…10 हजार रिश्वत का आरोप..वीडियो
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल फैसला ऑन द स्पॉट के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है की ग्रामीणों से काम कराने के एवज में पैसा लेने का आरोप लगने पर विधायक ने भरी सभा मे पटवारी को सस्पेंड कराने की चेतावनी दे डाली।
विधायक डॉ विनय जायसवाल ने शिकायत मिलने के बाद खड़गवां ब्लाक में पदस्थ पटवारी सुदामा साहू को विधायक ने कहा, शर्म आती है या नहीं तुमको…पटवारी हो पटवारी जैसे रहो, गलती किये तो छोडूंगा नही…जा के सबका पैसा वापस करना नही तो सस्पेंड करवा दूंगा… 10 साल नौकरी नही पाओगे…विधायक ने पटवारी को भगाते हुए कहा, जाओ यहां से शक्ल मत दिखाना..

उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा जिला एमसीबी के विकास खण्ड मनेंद्रगढ़ में ग्राम मंगोरा, नारायणपुर, भौता, छिपछीपी, बंजी बुंदेली में पदस्त पटवारी सुदामा साहू जो विगत कई माह से राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी रूप देने में ग्रामीण जनों से प्रतिकार्य में 10 हजार रुपए रिश्वत लेता है। जिसकी लगातार शिकायत होने पर आज जनपद पंचायत खड़गवां के समुदायिक भवन में पट्टा वितरण कार्यक्रम के आयोजन पर ग्रामीण जनों की लिखित शिकायत को आधार बना मनेंद्रगढ़ विधायक ने कड़ी फटकार लगाई और मौके पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर को तत्काल कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए ।