♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बिसाहू दास महंत स्मृति क्रिकेट स्पर्धा में चनवारीडांड़ चैम्पियन..शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है खेल – कमरो

अनूप बड़ेरिया

मनेन्द्रगढ़// खेल हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य

करता है। यह व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी बनाए रखने में
मदद करता है।
खेल में हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। खिलाडिय़ों को हार से
निराश न होकर इससे
सबक लेते हुए भविष्य में बेहतर करने का प्रण लेना चाहिए, ताकि वे अपने
लक्ष्य को हासिल कर
सकें।
उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-
सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने एमसीबी जिला अंतर्गत केल्हारी में राजीव युवा
मितान क्लब
द्वारा आयोजित स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति रात्रिकालीन क्रिकेट
प्रतियोगिता के फाइनल मैच के
दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।


प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ और केल्हारी की टीम
के मध्य खेला गया
जिसमें चनवारीडांड़ की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा
जमाया। प्रतियोगिता
में विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चनवारीडांड़, केल्हारी, सिरौली,
सोनहरी, बडक़ाबहरा,
शिवगढ़, डाड़हसवाही, घाघरा, तिलोखन, कछौड़, मुसरा, चरवाही, पेंड्री,
पिपरिया, डिहुली,
पहाड़हसवाही, डोडक़ी, नागपुर, लाई, चिरईपानी, केराबहरा, बाही, कठौतिया,
रोकड़ा, बाला,
केलुआ, ताराबहरा, बिहारपुर, मुख्तियारपारा, महई, सेमरा, भैंसाताल,
शिवपुर, बैरागी, डोमनापारा,
बिरैरीडांड़, उजियारपुर, चैनपुर, घुटरा, बरबसपुर, महाराजपुर, बेलबहरा,
रोझी, साल्ही, मनवारी,
केंवटी, सरभोका, पसौरी, हर्रा, बुलाकीटोला, लोहारी, परसगढ़ी, सिरियाखोह,
लालपुर, भल्लौर,
बिछिया, केल्हारी-ए, डुगला, मोरगा, केल्हारी कुल 59 टीमों ने भाग लिया
था। शानदार खेल का
प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ और केल्हारी की टीम ने फाइनल
में जगह बनाई।
निर्धारित 10 ओवर के फाइनल मैच में केल्हारी की टीम ने 114 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने
उतरी चनवारीडांड़ की टीम ने धुआंधार शुरूआत की और 2 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर
चमचमाती विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विजेता टीम को 51 हजार रूपए नगद व
ट्रॉफी तथा
उप विजेता टीम को 31 हजार रूपए नगद व ट्रॉफी विधायक गुलाब कमरो के द्वारा
प्रदान की गई।
वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए
विधायक के द्वारा 5-5
हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की गई। इस अवसर पर कांग्रेस के
पदाधिकारी और कार्यकर्ता,
राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close