
भ्रष्टाचार की बारात पर भारी.. मोहब्बत की दुकान::-शिवांश जैन
अनूप बड़ेरिया
मनेन्द्रगढ़ विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन ने कहा है जब नाश मनुष्य पर छाता है पहले विवेक मर जाता है। भाजपा की भ्रष्टाचार की बारात 15 सालों से अधिक 5 सालों में कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार और डॉ विनय जायसवाल के द्वारा किए गए विकास की बौखलाहट है। कुल मिलाकर डॉ विनय जयसवाल की मोहब्बत की दुकान भ्रष्टाचार की बारात पर भारी पड़ रही है। हिंदू समाज की बहुत ही पवित्र विवाह संस्कार का मजाक बनाकर भाजपा ने स्वयं का हिंदू विरोधी चेहरा प्रस्तुत किया है। शहर की प्रथम नागरिक के नाम को कुपुत्री कहना इनकी महिला विरोधी सोच को दर्शाता है। यह चिरमरी की जनता का अपमान है। विवाह को अशुभ और बेटी को कुपुत्री कहना इनकी घटिया मानसिकता बताता है। भाजपा के लोग पिछले 5 सालों में हुए विकास को देखकर बौखला गए हैं क्योंकि इन 5 सालों में कई असंभव कार्य जैसे संयुक्त नवीन जिला का निर्माण, चिरमिरी में तहसील भवन, अस्पताल भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल, एडीजे कोर्ट, ब्लड बैंक, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सड़क, पेयजल कार्य का विकास हुआ है। वहीं भाजपा के 15 सालों की सरकार में कोई विकास कार्य नहीं हुआ इसलिए इसे भाजपा इसे पचा नहीं पा रही है और उल जलूल बयानबाजी करके जनता को भ्रमित करना चाहती है। परंतु जनता समझदार है और इस बार फिर से कांग्रेस का साथ देगी डॉ विनय जायसवाल को भारी मतों से जीत मिलेगी।