
कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने व छग में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का लिया संकल्प…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ में हर विधानसभा में चल रहे संकल्प शिविर का आयोजन शनिवार को बैकुंठपुर विधानसभा के मानस भवन में संपन्न हुआ। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में कांग्रेसी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने इस बात का संकल्प लिया कि बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस जिसे भी टिकट देगी, उसे भारी मतों से चुनाव जीतकर विधानसभा भेजा जाएगा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर से बनाई जाएगी। उल्लेखनीय की प्रदीप गुप्ता के जिला अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ में भी भारी तादात में कांग्रेसी जुटे थे और संकल्प शिविर में उमड़ी भीड़ ने प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व क्षमता को साबित कर दिया। संकल्प शिविर का संचालन महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने किया।
