
रोम जल रहा था…नीरो बंसी बजा रहा था..इसी प्रकार पीएम मोदी कर रहे हैं::विनय जायसवाल
अनूप बड़ेरिया
छग विधानसभा परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मनेद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने कहा की जिस प्रकार रोम जल रहा था और रोमन राजा नीरो चैन की बंशी बजा रहा था। उसी प्रकार मणिपुर में महिला के साथ जो शर्मनाक कृत्य हुआ उसके बाद इस घटना के संबंध में कुछ बोलने की बजाए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के लिए गठबंधन में लगे रहे, इससे साफ पता चलता है की हमारे प्रधानमंत्री कितने संवेदनशील हैं। मनेंद्रगढ़ विधायक ने कहा की अभी राजधानी में युवाओं ने जो नग्न प्रदर्शन किया वह भी भाजपा का सुनियोजित प्लान था। प्रदर्शनकारियों में एक के ऊपर पहले से ही आपराधिक प्रकरण दर्ज है।