
बंगलुरू युवा कांग्रेस अधिवेशन में युकां अध्यक्ष ने अपने साथियों समेत की शिरकत.. कहा…
MCB युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हफ़ीज मेमन अपने साथियों के साथ कर्नाटक के बंगलुरु मे युवा कांग्रेस के द्वारा बेहतर भारत की बुनियाद तीन दिवसीय अधिवेशन मे सम्मिलित हुए। यह युवा कांग्रेस का सबसे बड़ा अधिवेशन है जो पूरे भारत भर के हर राज्य से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित आम युवाओं ने भी भाग लिया। इस अधिवेशन मे छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही MCB जिला के युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हफ़ीज़ मेमन, विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा, सौरभ गुप्ता ने कर्नाटक मे अपनी उपस्तिथि दर्ज कराया।

हफ़ीज़ मेमन ने कहा यहाँ अधिवेशन युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत है क्युकी ऐसा कार्यक्रम बहुत सालो बाद हुआ है जिसमे कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं ने आकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता को सम्बोधित किया युवाओं को क्या करना चाहिए, युवा क्या कर सकते है।इस अधिवेशन ने हमारे सभी युवा साथियों के अंदर नया जोश भरा है जिससे वहा और अधिक मजबूती से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में काम कर देश की राजनीती को बदलने का कम करेंगे जिसमे नफरत के बाज़ार मे मोहब्बत की दुकान खोलेंगे।




