♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

के.आई.टी. कर्मचारीयो को मिला ट्रेड यूनियन काउंसिल का समर्थन …..बरसते पानी में निकाली रैली और मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन 

 

 

बरसते पानी मे के.आई.टी. कर्मचारीयो ने निकाली रैली सौपा ज्ञापन
ट्रेड यूनियन काउंसिल ने मांगों का किया समर्थन

रायगढ़.

के. आई. टी. कर्मचारी संघ अपने लंबित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मांगों पर प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिए जाने पर के आई टी के समस्त कर्मचारीयों द्वारा स्थानीय आंबेडकर चौक पर एकत्र होकर अपने मांगों के समर्थन में नारे बाजी की गई. के आई टी कर्मचारी संघ के मांगों का समर्थन ट्रेड यूनियन काउंसिल द्वारा किया गया तथा जुझारू नेता जयंत बहिदार ने भी समर्थन किया. सभा को सम्बोधित करते हुए ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि कर्मचारियों को 16 माह से वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्य जनक है.

बहुत ही विषम परिस्थिति में के. आई.टी. कर्मचारी एवं उनका परिवार है. आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे के आई टी कर्मचारियों की मांगों का ट्रेड यूनियन काउंसिल समर्थन करता है तथा जिला प्रशासन एवं राज्य प्रशासन से तत्काल वेतन आहरण हेतु सार्थक प्रयास की मांग करता है. उन्होंने कहा कि के. आई. टी. के कर्मचारी विगत 20 सालों से काम कर रहे हैं लेकिन उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है, इनकी समस्याओं का स्थाई समाधान होना चाहिए. रायगढ़ जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है ऐसे में के. आई. टी. मैं समस्त सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिये ताकि आदिवासी, हरिजन एवं गरीब बच्चे कम फीस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सके. जुझारू नेता जयंत बहिदार ने कहा कि हम सब के अथक प्रयास से के. आई. टी. की स्थापना हुई थी मगर अफसोस आज यह बदहाल स्थिति में है जिले के जनप्रतिनिधियों को सामने आकर इसकी बदहाली दूर करनी चाहिए और कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सके यह सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया गया है उसी तरह के. आई. टी. का भी अधिग्रहण किया जाए.सभा पश्चात सभी कर्मचारी अंबेडकर चौक से रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम श्री एस.के. कंवर डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौपा . तथा लंबित 16 माह के वेतन आहरण के लिए समुचित प्रयास करने का आग्रह किया गया. के. आई. टी. कर्मचारी संघ के नेताओं का कहना था कि पूर्व में कलेक्टर भीम सिँह साहब ने इसके शासकीय करण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था।

यदि यह प्रस्ताव शासन स्तर से स्वीकृत हो जाता है तो एक बेहतर इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ सभी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा. रैली ज्ञापन कार्यक्रम में के. आई. टी. कर्मचारी संघ के डॉक्टर एनके चंदन .पी के देवांगन,राकेश पटेल,प्रकाश सेन,संजय मिरानिया,अतुल साहू,अतुल देवांगन,जितेंद्र साव,के के गुप्ता,महेश पंडा,देवेश डंसेना के एल गुप्ता, हिदायत खान,डॉक्टर सुजाता कुमार,डॉक्टर नमिता सरकार,उत्तमा सूर्यवंशी,मिली पटेल,जया श्रीवास्तव,राम सिला पटवा,मंजुलता पंडा आदि एवं ट्रेड यूनियन काउंसिल के कामरेड वेद प्रकाश अजगले उपस्थित थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close