
कार्मेल कान्वेंट रायगढ की खिलाड़ी छात्रा यशस्वी महाले का चयन ICSE बोर्ड की तैराकी प्रतियोगिता में …… फ्री स्टाइल में झटके मेडल और इसमें सिल्वर
रायगढ़ ।
कार्मेल कान्वेंट रायगढ की खिलाड़ी छात्रा यशस्वी महाले का चयन ICSE बोर्ड की तैराकी प्रतियोगिता में भी हुआ है । यह प्रतियोगिता राजकुमार कॉलेज रायपुर में 5 से 7 अगस्त तक खेली जा रही है । इस प्रतियोगिता में यशस्वी महाले ने राजकुमार कॉलेज एवं अन्य ICSE स्कूल के तैराकों को पीछे कर 100M,200M फ्री स्टाइल पर गोल्ड मेडल 50 M फ्री पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। उसकी तैराकी को देख सभी कोच ने तारीफें की और कहा की इस खिलाड़ी में बहुत प्रतिभा है। अच्छी ट्रेनिंग यदि इसे दी जाये तो यह नेशनल स्तर पर काफी अच्छा कर के दिखाएगी। आशा है आने वाली प्रतियोगिता में भी खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी ।