♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मिस सावन सुंदरी बनी हिना.. मिसेज सावन सुंदरी सुंदरी नीलम बनी..सावन सुंदरी सीजन 3 का शानदार आयोजन..

अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ ब्यूटी वेलफेयर एसोसिएशन कोरिया के तत्वाधान में 9 अगस्त को होटल गंगाश्री में महिलाओं के लिए सावन सुंदरी कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर और सरगुजा जिले के करीब 200 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती एकता लहंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर रजनी शर्मा, श्रीमती लालमणि यादव, नपा अध्यक्ष श्रीमती नमिता शिवहरे एवं डॉ प्रीति गुप्ता रहे। कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा आकर्षक नृत्य एवं मधुर गानों की प्रस्तुति की गई साथ में क्विज प्रतियोगिता और कई तरह के खेलों का आयोजन हुआ। अंत में मिस और मिसेस सावन सुंदरियों का रैंप वॉक करवा कर सावन सुंदरियों का चयन किया गया। जिसमे मिस सावन सुंदरी प्रथम हिना अंसारी -चर्चा,=द्वितीय जयश्री गिरी- बैकुंठपुर,तृतीय निक्की दास -बचरापोंडी व सावन सुंदरी मिसेस सावन सुंदरीश्रीमती नीलम सिंह- चर्चा, द्वितीय स्थान श्रीमती डॉली तिवारी -बैकुंठपुरतृ, तीय स्थान श्रीमती कनिष्का खान- चर्चा चयनित हुई।

निर्णायकों द्वारा चयनित सुंदरियों को क्राउन पहना कर एवं ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। अंत में सभी आए हुए महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ ब्यूटी वेलफेयर की श्रीमती झुमुर डे, श्रीमती पूनम सोनी, श्रीमती रेहाना खान, श्रीमती संध्या गुप्ता, श्रीमती अनीता डे, श्रीमती सुनीता गुप्ता श्रीमती राजेश्वरी उपाध्याय एवं रेखा का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि श्रीमती एकता लगेह के द्वारा प्रतिभागियों के साथ स्टेज में रैंप वॉक करना। आपको बता दे की श्रीमती एकता लहंगे 2009 में मिस पुणे 2010 में मिस परफेक्ट फेमिना मिस इंडिया मे रह चुकी है। एकता लगेह प्रसिद्ध बॉलीवुड ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा एवं अर्चना कोचर के साथ पुणे फैशन वीक में रैंप वॉक कर चुकी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close