
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति बरौद द्वारा एसईसीएल के खिलाफ हुए नराइबोध आंदोलन के गोली कांड में शहीदों को किया नमन ….. बरौद प्रभावितों की होगी तय आगे की रणनीति..जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा …फिर होगा आंदोलन का आगाज
बरौद ।
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति बरौद इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के ग्राम बरौद जल जंगल जमीन की लूट के खिलाफ और एसईसीएल के गलत नीतियों के विरोध में 11अगस्त नराईबोध (कोरबा -जिला) गोलीकांड के शहीद स्व. गोपाल दास एवं फिरतू दास की 26 वी बरसी ग्राम बरौद में बनाई गई ।
किसानों की फौलादी एकता का इजहार करते हुए ग्राम बरौद के ग्रामीणों के द्वारा भूविस्थापित किसान एकजुटता दिवस को बलिदानी दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर ग्रामीणों ने पूरी एक जुटता के साथ आगे की लड़ाई की बात कही गई। एसईसीएल द्वारा जिस तरह से प्रभावितों के साथ अन्याय और अत्याचार किया है उसका डट कर मुकाबला करने की बात कही गई।
ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल जंगल जमीन की लूट के खिलाफ हम एकजुट हैं और हमारे हक व अधिकार के लिए आंदोलन को और तेज किया जाएगा ।
जल्द ही एक और बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी और जिला प्रशासन को अवगत करवाया जायेगा यदि प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन का आगाज किया जाएगा।