
भारतीय पनिका समाज जिला इकाई का आवश्यक बैठक संपन्न…सामाजिक पत्रिका छपेगी..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ विगत दिनांक 4/10/2025 दिन शनिवार को भारतीय पनिका समाज जिला इकाई कोरिया का आवश्यक बैठक सामाजिक भवन ग्राम खोड़री में संपन्न हुआ।बैठक की अध्यक्षता राजाराम जाता जिला अध्यक्ष के द्वारा की गई,बैठक में मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष सरगुजा संभाग रामधन देवांगन,उपस्थित रहे, बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है
(1)अक्टूबर माह के अंत में सामाजिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराना हैl शपथ कार्यक्रम में जिला समिति,ब्लॉक समिति,इकाई ग्राम समिति,शपथ लेंगे l
(2)यह भी निर्णय लिया गया कि, सामाजिक गतिविधियों कार्यक्रमों का सामाजिक पत्रिका छपवाया जाएगा l
(3)कार्यक्रम शपथ समारोह के मुख्य अतिथि रामधन देवांगन संभागीय अध्यक्ष सरगुजा संभाग एवं विशिष्ट अतिथि जिला सूरजपुर एवं जिला एम,सी,बी के जिला प्रमुखो को आमंत्रित किया जाएगाl
(4) सामाजिक एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में हर पहलुओं पर कार्य किया जाएगा और शपथ कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को भव्य रूप से कराने का संकल्प लिया गया l

बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष सरगुजा संभाग रामधन देवांगन,विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष राजाराम जाता,पूर्व जिला अध्यक्ष सतनारायण गोयन,रामलाल टांडिया,तकेश्वर प्रसाद,बाबूलाल गोयन,छत्रपाल देवांगन,संजय चिकनजूरी,संजू पंडवार,चंद्रिका प्रसाद,जयप्रकाश,रवि चिकनजूरी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उमाशंकर बंटी,जिला मीडिया प्रभारी लाल दास महंत,दीपक कुलहरिया,सोमदास, शिवनारायण देवांगन,पीतांबर देवांगन,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता ग्वाले,महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी भारती,कमला देवी,दरोगा प्रसाद,रमेश पंडवार,मूंगलाल पंडवार,देवेंद्र दास महंत सहित अनेक लोग भारी संख्या में शामिल रहे l




