♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सत्ता का फायनल::बैकुंठपुर विधानसभा से इन 4 दावेदारों ने लिया आवेदन फार्म… दर्जन भर हो सकतें हैं दावेदार..जानिए किस ने लिया फार्म और कौन हो सकते हैं दावेदार..

 

अनूप बड़ेरिया
छग विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अब अपनी तैयारी चालू कर दी है जिसके मध्य नजर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक दावेदारों से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से आज 17 अगस्त से आवेदन फॉर्म लेने और 22 अगस्त को इसकी अंतिम तिथि तय की गई है।
आज 17 अगस्त को पहले दिन बैकुंठपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता तथा पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष तथा दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके वेदांती तिवारी, इस बार सबसे सक्रिय कांग्रेसी नेता अनिल जायसवाल और राजवाड़े समाज के चंद्रप्रकाश राजवाड़े ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह से दावेदारी का फॉर्म लिया है। वहीं अन्य दावेदारों में वर्तमान विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता राजवाड़े, जोर शोर से प्रचार प्रचार में जुटी हुई जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, मुख्तार अहमद, बिहारी लाल राजवाड़े, किसान नेता वंश गोपाल जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यवत सिंह सहित अभी अनेक दावेदार सामने आ सकते हैं।
बैकुंठपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जा रही है। आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किया जाएंगे,जिसे भरकर देना होगा। जानकारी के मुताबिक 24 तारीख अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी। ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती हैं, हांलाकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें  जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पाए आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। 29 अगस्त तक  जिला कांग्रेस कमेटी  बैठक कर 3 नामों का पैनल बनाकर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी। जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे। कांग्रेस चयन समिति की बैठक में बनाए गए फार्मूले के अनुसार टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जाएंगे। किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close
preload imagepreload image