
रायगढ़ में भूपेश सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का हितग्राही कार्ड अभियान प्रदेश में टॉप पर …..युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडे ने संभाल रखी है कमान ….शहर से लेकर गांव तक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य …घर हो या दुकान सभी जगह पहुंच रही युवा कांग्रेस की टीम …भूपेश है तो भरोसा है के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ हितग्राही कार्ड अभियान की मुहिम ला रही रंग
रायगढ़ ।
भूपेश सरकार की उपलब्धियो को घर घर पहुंचाने कांग्रेस के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। रायगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘भूपेश है तो भरोसा है’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत प्रदेश में चल रही कांग्रेस सरकार की योजनाओं के संबंध में मतदाताओं के घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर पहुंचकर जानकारी दी जा रही है और हितग्राही कार्ड प्रदाय किया जा रहा है।
भूपेश सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने चलाये जा रहे प्रदेश के सबसे बड़े हितग्राही कार्ड अभियान को रायगढ़ विधानसभा में शानदार सफलता मिल रही है। रायगढ़ विधान सभा में युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कर योजनाओं और उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने रणनीति बनाई गई इसके बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बखूबी घर – घर पहुंचाया जा रहा है। और अब तक लगभग 5 हजार से अधिक घरों में युवा कांग्रेस की टीम पहुंच चुकी है।
रायगढ़ विधान सभा में कांग्रेस की भूपेश सरकार की उपलब्धियों को घर -घर पहुंचाने की जिम्मेदारी
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय ने इस अभियान की कमान अपने हाथ मे ले रखी है । विधानसभा के रायगढ़ शहर, सरिया,पुसौर, पूर्वांचल क्षेत्र महापल्ली और जामगांव क्षेत्र के सभी पंचायतों के युवाओं की बैठक लेकर डोर टू डोर पहुंचकर उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने का अभियान जारी है। यह अभियान पिछले 17 दिनों से पूरे रायगढ़ विधान सभा क्षेत्र में चल रहा है। बता दें राकेश पाण्डेय ने अपनी टीम के युवाओं को वार्ड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक इस अभियान की जवाबदारी दे रखी है और जानकारी अनुसार ये अभियान पूरे प्रदेश में रायगढ़ में टॉप पर चल है।
इस अभियान के तहत राकेश पाण्डेय की टीम के कार्यकर्ता घर, दुकान, बाजार में मतदाताओं से मिलकर सरकार की न सिर्फ उपलब्धियों को बता रहें है बल्कि मतदाताओं से यह रुझान भी ले रहे हैं कि वे किन प्रमुख योजनाओं के लाभ उन्हें मिल रही है और किस तरह से योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है आदि मतदाताओं से फीड बैक मिलने की जानकारी ले रहे साथ ही प्रदेश के द्वारा जारी एक नम्बर पर मिस काल करवाते हैं। जिससे कंट्रोल रूम से फोन आता है और सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी जाती है।
इस अभियान को रायपुर से खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू किया था जिसका पूरे लोकसभा की जवाबदारी मुख्यमंत्री के करीबी युवा समर्थक राकेश पाण्डेय को दी गयी है इसीलिए राकेश पाण्डेय खुद कड़ी मेहनत करते हुए लगातार दौरा कर रहे है। ब्लॉक स्तर पर दौरे के बाद अब राकेश पाण्डेय प्रत्येक वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर इस अभियान को लेकर दौरा कर अभियान को और गति देने में जुटे हुए हैं।
कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ सरकार की जन हितैषी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतर चुके हैं। रायगढ़ में राकेश पांडे के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए भी युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता निकल पड़े हैं। अभियान के तहत युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है इस अभियान के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ मतदाताओं के घर-घर पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ताओ द्वारा भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मितान योजना जिसमें जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर आधार कार्ड, राशन कार्ड घर बैठे बनवाने के संबंध में भी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है।