♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*हत्या के मामले के दो फरार आरोपियों को भूपदेवपुर पुलिस गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर*….. ● *युवती को भगाकर ले जाने वाले बैगा की चार लोग किये थे हत्या, दो आरोपियों को पहले ही भेजा गया है,रिमांड पर*….

रायगढ़-/-भूपदेवपुर पुलिस द्वारा ग्राम पतरापाली, कोतरारोड़ में रहने वाले छोटेलाल सारथी की हत्या मामले के फरार हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण के दो आरोपियों को अपराध कायमी के बाद दिनांक 09.06.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था ।

जानकारी के अनुसार थाना भूपदेवपुर के अपराध क्रमांक 106/21 धारा 302, 201, 34 भादवि के मामले में गिरफ्तार आरोपी कन्हैया राठिया पिता सहदेव राठिया उम्र 31 वर्ष एवं टीकम राठिया पिता स्व. श्यामलाल राठिया उम्र 25 साल साकिनान ग्राम कांशीचुंआ तेंदुडीपा थाना भूपदेवपुर अपने मेमोरेंडम कथन में छोटेलाल सारथी (35 वर्ष ) की हत्या आरोपी चैतन राठिया निवासी अंजोरीपाली एवं लक्ष्मीप्रसाद राठिया निवासी केनाभांठा खरसिया के साथ मिलकर करना कबूल किया गया था । आरोपियों ने बताया कि दिनांक 07/06/2021 को छोटेलाल सारथी को जंगल में ले जाकर लात घुसा एवं डण्डा से मारपीट कर हत्या कर लाश को रोड किनारे जंगल झाडियों के बीच छिपा दिये थे । घटना के बाद से चैतन राठिया और लक्ष्मी प्रसाद राठिया फरार हो गये थे, फरार आरोपियों की पतासाजी के लिये थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू स्टाफ एवं मुखबीर लगाया था । आज मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी *चैतन राठिया पिता अवध राम राठिया उम्र 21 वर्ष सा0 अंजोरीपाली एवं लक्ष्मीप्रसाद राठिया पिता समारू राठिया उम्र 33 वर्ष सा0 केनाभांठा थाना खरसिया जिला रायगढ* को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो गिरफ्तारसुदा आरोपी कन्हैया राठिया एवं टीकम राठिया के साथ छोटेलाल की हत्या कर लाश को जंगल में छिपा देना स्वीकार किये, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद कर आज दिनांक 16/06/21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close