
DGP ने सरगुजा IG रतनलाल डांगी को किया सम्मानित… नक्सलियों के बहिष्कार के बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया था विधानसभा व लोकसभा चुनाव…
अनूप बड़ेरिया
बीते दिवस राजधानी रायपुर में सरगुजा रेंज के IG रतनलाल डांगी को छग पुलिस विभाग के मुखिया DGP डीएम अवस्थी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
दरअसल छत्तीसगढ़ IG रतनलाल डांगी के बस्तर पोस्टिंग के दौरान विधानसभा चुनाव -2018 में बस्तर रेंज के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बावजूद एवं लोकसभा चुनाव-2019 में नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में सुरक्षा व्यस्थाओं के विशेष पर्यवेक्षण कार्य कुशल दिशा- निर्देशन में शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं सराहनीय रुप से संपादित गया था।

इस दौरान DGP ने कहा आपके द्वारा संपन्न दोनों चुनावों के व्यवस्थापन कार्य के लिए आप
बधाई के पात्र है। मैं आपके कुशल नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ । भविष्य में भी आप इसी प्रकार अपने कार्य अनुभव एवं क्षमताओं का परिचय देते हुए निष्ठा व उत्साहपूर्वक कार्यो का निष्पादन करेंगे।

