ट्रायबल सेक्रटरी पी अंबलगन ने कहा अभी ट्रायबल एरिया में रोकी गयी है रेत उत्खनन नीलामी प्रक्रिया.. सप्ताह भर में रुकी प्रक्रिया होगी पूरी… न्यूज़-११ के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने की माइनिंग सेक्रेटरी से बात…
कोरिया की हरचौका व कोटाडोल की बहुचर्चित रेत खदान की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में अंतिम समय मे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी थी। इन दोनों रेत खदानों के उत्खनन के लिए कुल 280 आवेदन आए थे, जिसमे 2 रिजेक्ट भी हुए थे।
कोरिया जिले के अधिकारी इस नीलामी प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित करने के सम्बंध में कोई उचित कारण नही बता सके।
जिसके बाद न्यूज़-११ के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने खनिज विभाग के सचिव पी अंबलगन से बात की तो उन्होंने बताया कि चूंकि यह प्रक्रिया छग में पहली बार हो रही है और किसी प्रकार की कोई कमी या चूक न रह जाए इसलिए अनुमति सम्बन्धी हर चीज पूरी की जा रही है इसलिए यह टेंडर प्रक्रिया अस्थाई रूप से रोकी जा रही है। जो सप्ताह भर में पूरी कर दी जाएगी।