♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रिमझिम फुहार और जन्माष्टमी का त्यौहार.. धौराटिकरा ने पाया पुरस्कार..उमड़ी भारी भीड़..देवरहा बाबा समिति का आयोजन..

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देवराहा बाबा सेवा समिति ने प्रेमाबाग परिसर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बालक, बालिका के साथ युवाओं की टीम ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। रिमझिम फुहारों के बीच शाम 6 बजे से शुरू प्रतियोगिता का समापन देर रात 1 बजे हुआ,पहला और दूसरा पुरस्कार धौराटिकुरा की टीम ने प्राप्त किया,तीसरा पुरस्कार जामपारा की टीम को प्राप्त हुआ। भगवान कृष्ण की भक्ति में सराबोर प्रतिभागी भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आये।

समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने प्रतियोगिता में सहभागी सभी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
देवराहा बाबा सेवा समिति द्वारा नगर में आए दिन कोई न कोई आयोजन किया जाता है इसी श्रृंखला में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्वप्रथम एकल प्रतियोगिता के रूप में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में छोटे बच्चो ने शामिल होकर मटकी फोड़ी जिनमे सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया ।
इसी क्रम में बालिकाओं की टीम ने मटकी फोड़ना शुरू किया जिसमे 4 टीम ने हिस्सा लिया था। पहाड़पारा की युवतियों ने पहला, योग स्पोर्ट्स ने दूसरा एवं पहाड़पारा की टीम ने तीसरा भी पुरस्कार प्राप्त किया। सरडी की युवतियों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
इस वर्ग में प्रथम 3100 रुपए, द्वितीय 2100 रुपए व तृतीय 1100 रुपए के साथ सभी को ट्राफी व अन्य पारितोषिक प्रदान किया गया।
10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टोली में पहला पुरस्कार पहाड़पारा कटगोड़ी ने 3100 रुपए, दूसरा पुरस्कार प्रेमाबाग ने 2100 रुपए प्राप्त किया।
इसी कड़ी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवकों की प्रतियोगिता में लगभग 35 टीमों ने हिस्सा लिया,जिसमे पहला व दूसरा पुरस्कार धौराटिकुरा की टीम में 15,000 व 11,000 रुपए के साथ ट्राफी व पारितोषिक प्राप्त किया। तीसरा पुरस्कार जामपारा के युवाओं की टोली ने 7100 रुपए व ट्राफी के साथ पारितोषिक प्राप्त किया। मस्ती में सराबोर प्रतिभागियों ने देर रात तक भक्ति गीतों पर थिरक कर भरपूर आनंद लिया।


आयोजन में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी,भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे,महिला मोर्चा अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े समेत आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, आशीष शुक्ला, अनिल शर्मा, अशोक चौदहा, सुभाष साहू, बसंत राय, अरविंद सिंह, पार्षद अनिल खटीक, भानु पाल, रीमा जायसवाल, शिल्पा गुप्ता, धीरज शिवहरे, ममता गोयन, अंकित गुप्ता, अवधेश सिंह, धीरज शिवहरे, राहुल गुप्ता,अभिनेंद्र चंदेल, ब्रह्मण समाज अध्यक्ष बृज मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा,अन्नू दुबे, राहुल मिश्रा, रमन गुप्ता, अभय दुबे, रजनीश गुप्ता, अंचल राजवाड़े, हितेश सिंह, संदीप साहू, आयुष नामदेव, बबलू सिंह, सौरभ सिंह, घनश्याम साहू, समीर जायसवाल,आनंद सिंह,कुन्नू पाल,बिट्टू मिश्रा,मिंकु सोनी,ऋषि शिवहरे,आशीष यादव,अर्पित जयसवाल,दीपक साहू,सावन दास,माया सोनवानी समेत समिति सदस्य व बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close