भाजपा नेता संजय अग्रवाल की पहल लायी रंग…नपा से अलग हुए ग्राम पंचायतों का कोड हुआ जनरेट…अब मनरेगा सहित अनेक कार्य हो सकेंगे आरंभ…
23 July 2020
भाजपा नेता संजय अग्रवाल की पहल से नगरपालिका बैकुंठपुर और शिवपुर चर्चा से अलग हुए ग्राम पंचायतों के अलावा नवीन ग्राम पंचायतों मनरेगा कोड जनरेट हो गए हैं जिसकी वजह से अब इन ग्राम पंचायतों में मनरेगा सहित अनेक रोजगार मूलक कार्य और विकास कार्य को गति मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कोरिया जिले में बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगरपालिका से अलग हुए ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प हो गए थे। बैकुंठपुर नगरपालिका से जाम पारा, केनापारा, रामपुर, खरवत,तलवापारा, सागरपुर सहित कई ग्राम पंचायत व शिवपुर-चरचा से सरडी, आमगांव कई ग्राम पंचायतों को अलग हो कर दिया गया लेकिन अभी तक इन्हें विकास की मुख्यधारा से नहीं जोड़ा जा सका था। इन ग्राम पंचायतों में चुनाव होने लगभग 7 माह बाद भी इनके कोड का आबंटन शासन स्तर से नहीं हो पाया था। जिसकी वजह से इन ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में 14 में और 15 में वित्त का पैसा नहीं आ पाया था। जिसकी वजह से मनरेगा, सड़क, नाली, मुरमीकरण, तालाब गहरीकरण जैसे अनेक विकास कार्य प्रभावित हो चुके थे। लॉकडाउन के बावजूद इन ग्राम पंचायतों में रोजगार मूलक कार्य आरंभ नहींं हो पाए थे।
विदित है कि शुरू में तो 2 माह तक कई ग्राम पंचायतों का बैंक खाता भी नहीं खुल पाया था जिसके बाद भाजपा नेता संजय अग्रवाल की पहल पर और जनपद अध्यक्ष सौभाग्वती सिंह के संज्ञान में लेने के बाद इन ग्राम पंचायतों का खाता बैंकों में खोला गया था।
वहीं सरपंच संघ के उदय सिंह सहित अनेक सरपंचो ने भाजपा नेता संजय अग्रवाल की इस पहल पर उनका आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार जाम पारा की सरपंच रेखा अमित चिकन्जूरी ने कहा कि इस समस्या को लेकर हमने अनेक जनप्रतिनिधियों से चर्चा की थी लेकिन भाजपा के नेता संजय अग्रवाल ने इस पर त्वरित पहल करते हुए ग्रामीणों की बड़ी समस्या को दूर कर दी है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे