
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन और ट्रेड यूनियन काउंसिल ने किया इस तरह किया केआईटी कर्मचारियों के मांगो का समर्थन …रायगढ़ से नंदेली न्याय पदयात्रा कर …
रायगढ़ । छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ व ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ केआईटी रायगढ़ के कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन केआईटी रायगढ़ कर्मचारियों द्वारा आयोजित “रायगढ़ से नंदेली तक न्याय पदयात्रा” में शामिल हुए। विदित हो कि, उक्त न्याय पदयात्रा का आयोजन महात्मा गांधी प्रतिमा चौक रायगढ़ से नंदेली शहीद नंद कुमार पटेल जी की समाधि तक की रखी गई थी। न्याय पद यात्रा के रवाना होने से पहले सुबह 9 बजे महात्मा गांधी चौक पर अंदोलन रत केआईटी कर्मचारी रायगढ़, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ व ट्रेड यूनियन काउंसिल के पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गंतव्य की ओर रवाना हुए। ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह, कामरेड प्रमोद शराफ कामरेड रवि पांडे ने न्याय यात्रा में शामिल होकर के.आई.टी. कर्मचारी संघ के मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया।
उन्होंने कहा कि,छत्तीसगढ़ के प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय शहीद नंद कुमार पटेल हरिजन आदिवासी एवं वंचित वर्ग के उत्थान के पक्षधर रहे हैं। वह जिले के आदिवासी हरिजन,पिछड़ा संवर्ग के छात्रों को जिले में ही बेहतरीन तकनीकी शिक्षा दिलाना चाहते थे,इसलिए उनके प्रयासों से केआई.टी कॉलेज का निर्माण हुआ, लेकिन आज जिले का एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज बदहाली का शिकार हो गया है.।इसे शासकीय संरक्षण की आवश्यकता है। ट्रेड यूनियन काउंसिल मांग करता है कि, कलेक्टर रायगढ़ के प्रस्ताव दिनांक 20.6.2022 को अमलीजामा पहना हुए के.आई.टी.कॉलेज का शासकीयकरण किया जाए।शासकीयकरण होते ही इसकी समस्त समस्याओ का निराकरण हो जाएगा* तथा जिले के विद्यार्थियों तकनीकी शिक्षा सतत मिलती रहेगी.