
रद्दी की टोकरी में आप का 3 सी फार्मूला ….खरसिया में उम्मीदवार की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी में पड़ी फुट.. …कई के इस्तीफा की खबर कई हो गए साइलेंट……कहीं अस्तित्व में आने से पहले डूब न जाए आप की नैय्या …
रायगढ़ । देश में आम आदमी पार्टी तेजी से एक के बाद एक प्रदेश में अपनी सरकार बना रही है। पार्टी स्वयं को पाक साफ वाली पार्टी बताती है और इसीलिए इसका नाम आम आदमी पार्टी है। छत्तीसगढ़ में भी आप तेजी से अपना पैर पसार रही है। छत्तीसगढ़ में आप को स्थापित करने में कई चेहरों ने अपना काफी पसीना भी बहाया है। लेकिन अब कुछ लोग पार्टी के अंदर से पलीता लगाने में भी जुट गए हैं। ऐसे में पार्टी की साख बनाए रखने के लिए ट्रिपल सी फार्मूला में पास होने वाले को पार्टी में लिया जाना और प्रत्याशी बनाया जाना होता है लेकिन यहां पार्टी के 3 सी फार्मूले को दरकिनार कर पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने से साफ सुथरे छवि वाले पार्टी से दूरी बना सकते हैं।
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के कई आप नेताओं को वसूली के आरोप में हटा दिया गया। एक और नेता द्वारा टिकट के लिए पैसे की मांग का ऑडियो वायरल है, अपराधिक आरोप वाले नेताओं का नाम प्रत्याशियों की लिस्ट में है ऐसे में आम आदमी पार्टी का प्रदेश में छीछालेदर हो रहा है। खरसिया में टिकट की घोषणा के बाद बताया जाता है कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है ।
बताया जाता है कि पार्टी ने खरसिया से विजय जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है लेकिन आम आदमी पार्टी से जुड़े लोग ही इस नाम पर सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि विजय जायसवाल पर कई अपराधिक आरोप हैं ऐसे न तो वे पार्टी में रहेंगे न हीं कोई काम करेंगे। कुछ लोगों ने तोइशरों में यह भी कहना शुरू कर दिया है कि पैसा लेकर यहां का टिकट बेचा गया है।
रायगढ़ जशपुर सारंगढ़ जिले में भी आप तेजी से अपना पैर पसार रही है रायगढ़ और जशपुर जिले के कई विधान सभा में भी प्रत्याशी बनने होड़ शुरू हो गई है। अपने अपने तरीके से प्रत्याशी बनाए जाने पर टक्कर देने का भी दावा करते सामने आ रहे हैं। अब जब आप धीरे धीरे प्रदेश में स्थापित होने लगी तब पार्टी के अंदर खाने में घुसपैठ होने लग गया। जशपुर में भी ट्रिपल सी फार्मूले की धज्जियां उड़ रही है।
ट्रिपल सी फार्मूला के इतर पार्टी में शामिल तो हो गए हैं अब वे अपने अपने विधान सभा से प्रत्याशी के लिए दावेदारी और लॉबिंग करना तक शुरू कर दिया। इसी बीच एक बड़ी खबर आई जो बेहद चौंकाने वाली थी आम आदमी पार्टी यानि आप के दो ऐसे चेहरे अचानक से पार्टी छोड़ दिया। यह चौंकाने वाला था ये एक ऐसा चेहरा बन चुके थे जो आप की बात हो तो वे दो चेहरे सामने आते रहे, जो अब नहीं दिखेंगे।
अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार ट्रिपल सी फार्मूला की लाइन को दरकिनार कर दागदार को पार्टी में शामिल करना शुरू कर दिया तब से ये दोनो नाखुश चल रहे थे। और इसे पार्टी की छवि पर विपरित असर पड़ता देख रहे थे इतना ही नहीं विधान सभा की दावेदारी तक पहुंचा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में आप को खड़ा करने वाले दो प्रमुख चेहरों द्वारा इस्तीफा दिए जाने की मुख्य एक बड़ा कारण ट्रिपल सी फार्मूला के तहत प्रत्याशी बनाए जाने का मामला हो सकता है। अंदर खाने से जैसी खबर निकल कर आ रही है । इससे पार्टी की छवि पर विपरित असर पड़ना लाजमी है। ऐसे में पार्टी के कर्ताधर्ता धड़ल्ले से अपने आप को पाक साफ कैसे कह सकती है। आप के रायगढ़ जिला का खरसिया और जशपुर जिला इससे साफ तौर पर परिलक्षित होता दिखाई दे रहा है। रायगढ़ और जशपुर जिले के कुछ विधान सभा में ट्रिपल सी फार्मूला में फिट नहीं बैठने वाले अचानक से दावेदारी तक करते दिखाई दे रहे हैं।
पार्टी का ये है ट्रिपल सी फार्मूला – सी- क्राइम रिकॉर्ड न हो, सी -उस पर कभी कोई करप्शन का चार्ज न लगा हो, तीसरा सी – पुलिस रिकॉर्ड में कैरेक्टर खराब न हो।