
सन्देहास्पद अनुभव प्रमाण पत्र से महिला बाल विकास में भर्ती..महिला संरक्षण अधिकारी नीता पांडेय की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी..पूर्व विधायक गुलाब कमरों का आरोप..
अनूप बाद5
महिला एवं बाल विकास विभाग, एमसीबी अंतर्गत नवा बिहान व अन्य योजनाओं के 28 पदों की भर्ती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। भर्ती में संदेहास्पद अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किए जाने का मामला सामने आया है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि विशेष रूप से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीता पांडे की संविदा नियुक्ति में नियमों की अनदेखी की गई है।
इस संबंध में पूर्व विधायक गुलाब कमरों द्वारा तीन माह पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, सचिव, संचालक एवं कलेक्टर, जिला एमसीबी को लिखित शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाया है कि क्या कलेक्टर निष्पक्ष जांच से बच रहे हैं ? उन्होंने कहा कि पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभम बंसल को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।




