
भरोसे का सम्मेलन के बाद कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह ….. प्रत्याशियों के खिले चेहरे…मोदी के बाद कांग्रेसियों को था किसी बड़े चेहरे का इंतजार ….दोनो दल के शीर्ष नेताओं को लोगों ने सुना किसका पलड़ा होगा भारी …
रायगढ़ । कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन के बाद कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है जिस तरह से भाजपा के द्वारा मोदी की सभा के बाद उत्साह में जबरदस्त उछाल आया था वही अब कांग्रेस में है। मोदी की सभा के बाद कांग्रेसी भी चाहते थे कि इसी तरह का किसी बड़े नेता का रायगढ़ में सभा हो। कांग्रेसियों की मुराद भी पूरी हुई। कांग्रेस के वर्तमान में सबसे बड़े नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा ने कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने उद्बोधन में वही कहा जिसकी कांग्रेसी अपेक्षा करते थे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद और विपक्ष के नेता के तौर पर सभा में भाजपा और मोदी को लेकर कई सवाल खड़े किए जो अब तक किसी ने नहीं किया था। मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने मोदी को झूठों का सरदार की उपाधि दे दिया। सभा के बाद कांग्रेस में वो उत्साह आ गया जिसकी जरूरत थी।
भाजपा ने मोदी की सभा करवा कर प्रमाण देने में सफल रही कि भाजपा और विपक्ष को सुनने लोगों ने समय गुजारा । बरसात में खचाखच भीड़ होना कहीं न कहीं मोदी की बातों को सुनने की ललक रायगढ़ विधान सभा की जनता सहित आस पास की जनता में थी।
भूपेश की सरकार द्वारा आयोजित भरोसे का सम्मलेन में भी जनता की भीड़ ने संख्याओ की सीमाएं तोड़ दी। प्रशासनिक व्यवस्था की अहमियत ने भीड़ को परेशान नहीं होने दिया जो इस सभा की सबसे खास बात रही। इस सभा में कांग्रेस और नेताओं को सुनने पहुंचे आम जनता कार्यकर्ता परेशानियों से जूझने से बच गए जैसा कि पिछली सभा में देखने को मिला था।
इन दोनों सभाओं का असर आने वाले विधान सभा चुनाव में होने वाले मतदान के निर्णयों को निर्धारित करेगा। जो प्रदेश की सरकार को सुनिश्चत्ता को भी ठोस अंजाम देगा। अब तो दोनो पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा के पश्चात ही पता चलेगा कि इन दोनों सभाओं का वे लाभ उठा पाते हैं की नहीं, पर दोनो पार्टियों के शीर्ष स्तर ने रायगढ़ विधान सभा को महत्व दिया। जोकि इन दोनो पार्टियों के निर्धारित होने वाले प्रत्याशियों के द्वारा इन सभा का कितना लाभ उठा पाते हैं यह अभी भविष्य के गर्भ में छुपा है।
रायगढ़ विधान सभा में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामो का ऐलान अब क्षेत्र की जनता को है रायगढ़ विधान सभा सहित खरसिया सारंगढ़ लैलूंगा धरमजयगढ़ में भी इस सभा का असर देखने को मिलेगा। हालाकि इसी जगह भाजपा का मोदी की सभा हुई जहा भारी तादात में ग्रामीण जनता कार्यकर्ता पहुंचे इसके बाद कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन हुआ इसमें भी भारी तादात में लोग पहुंचे दोनो शीर्ष नेताओं को लोगों ने सुना अब यह सभा किस पर भारी पड़ेगा यह आने वाले समय में पता चलेगा।