
रायकेरा विद्यालय ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को किया जागरूक….विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता …….ग्राम भ्रमण कर
रायकेरा विद्यालय ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को किया जागरूक
रायगढ़।
जिले के घरघोडा ब्लॉक स्थित रायकेरा विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को मतदान हेतु जागरूक किया गया।

विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया एवं मतदाता शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता शपथ लिया गया एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्राम भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया जिसमें विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया। उक्त कार्यक्रम में एल पी पटेल, दशरथ साव, श्रीमती अल्मा सोरेंग, कु तनुजा यादव, देवधर सिंह, यादराम निराला, गोकुल नायक, खेम सिंह राठिया, टिकेश प्रधान, उत्तम नगेसिया, विजय साहू, मुरलीधर साहू, सीता राठिया, हितेश्वर निषाद, जग्गु राठिया एवं ललित सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।