
अपने पुराने राजनीतिक साथी को इस तरह किया याद कहा जुझारू और संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे डॉ. नायक-परमानंद नायक
*जुझारू और संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे डॉ. नायक-परमानंद नायक*
बरमकेला।
बरमकेला के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता डॉ. शक्राजीत नायक के पुराने साथी सहयोगी रहे परमानंद नायक ने कहा कि डॉ.शक्राजीत नायक का निधन रायगढ़ जिला ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। परमानंद नायक ने कहा कि डॉ. नायक जीवट संघर्षशील एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी तथा कभी भी हार नहीं मानने वाले नेता के रूप में परिचित थे उनके निधन का समाचार सुनकर हमें अत्यंत दु:ख हुआ है। परमपिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति और सद्गति प्रदान करें तथा इस दुखद स्थिति को सामना करने के लिए उनके परिजनों को संबल प्रदान करें।