
सभापति कृषि स्थाई समिति के हाथों मिनीकिट का हुआ वितरण यह भी कहा कि कृषक शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं
*रायगढ़:- रायगढ़ विकासखंड के ग्राम झारगुड़ा में कृषक संगोष्ठी सह मिनी किट वितरण समारोह रखा गया। समारोह के मुख्य अतिथि राम कुमार भगत सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत रायगढ़ थे। संगोष्ठी में शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी द्वारा आगामी रबी मे लगाए जाने वाले गेहूं सरसों कुसुम सूर्यमुखी रागी मूंगफली आदि फसल के कृषि कार्य माला के संबंध में कृषको से चर्चा की गई तथा कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, गोधन न्याय योजना ,किसान समृद्धि योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसे कृषक हितेषी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि रामकुमार भगत द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की कृषक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा कर जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा की गई । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ गठन के पश्चात पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसके केंद्र में किसान हैं , ग्रामीण अर्थव्यवस्था है हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का स्पष्ट मानना है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृणीकरण से ही ग्राम स्वराज की कल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकता है ।
यही वजह है कि कृषकों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित विभिन्न योजनाए भूपेश सरकार संचालित कर रही है और भूपेश सरकार देश में बेहतर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए जानी जा रही है और यहां की योजनाओं की सराहना हमारे प्रधानमंत्री तक कर रहे हैं। जरूरी है कि आप सब छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के नारा को साकार करें। कार्यक्रम के अंत में कन्हाई सिदार, भूपदेव सिदार, श्रीमती रमा भोई महादेव पटेल नरसिंह राठिया हेमनाथ पटेल गौतम राठिया प्रहलाद सिदार नंद प्रसाद यादव भागीरथी कौध गणेश यादव कन्हैया पटेल पुनाइ राठिया शौकीलाल भुईया शीतल राठिया और जम्बु लाल पटेल को सरसों मिनी किट मुख्य अतिथि रामकुमार भगत द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ग्राम झार गुड़ा के किसान मितान महादेव पटेल एवं ग्राम देव बहाल के किसान मितान नंद प्रसाद यादव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती अंजला कुजूर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया गया।*