जब कलेक्टर जा पहुंचे अचानक आंगनबाड़ी केंद्र घुघरा और सलगंवाकला …बच्चों का किया उत्साहवर्धन.. बताया 2 अक्टूबर से एनीमिया की कमी वाली महिलाओं को मिलेगा गरमा गरम भोजन..
अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से आंगनबाडी केंद्रों में एनिमिया की कमी वाली महिलाओं को ताजा गरम भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने आंगनबाडी परिसर में खाली पडी जगहों को पोशण वाटिका के रूप में विकसित करने सब्जी, भाजी, मुनगा, केला आदि के पौधे लगाने कहा। इस दौरान उन्होंने सलगवां कला के आंगनबाडी केंद्र में मुनगा पौधे का रोपण भी किया। इस अवसर पर सोनहत अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कौशल प्रसाद तेंदूलकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रामेष्वर षर्मा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान सोनहत विकासखंड के आदर्श आंगनबाडी केंद्र घुघरा एवं सलगंवाकला (खजूरपारा) का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में कलेक्टर ने सभी कक्षों सहित रसोई कक्ष में रखे गये खाद्य सामग्रियों का अवलोकन किया और मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता एवं सहायिका से बात कर कुपोषण दूर करने के उपायों पर चर्चा करते हुए बच्चों को अण्डा एवं चिकी वितरण की जानकारी ली।
कलेक्टर ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से आंगनबाडी केंद्रों में एनिमिया की कमी वाली महिलाओं को ताजा गरम भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने आंगनबाडी परिसर में खाली पडी जगहों को पोशण वाटिका के रूप में विकसित करने सब्जी, भाजी, मुनगा, केला आदि के पौधे लगाने कहा। इस दौरान उन्होंने सलगवां कला के आंगनबाडी केंद्र में मुनगा पौधे का रोपण भी किया। इस अवसर पर सोनहत अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कौशल प्रसाद तेंदूलकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रामेष्वर षर्मा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।