
रोटरी क्लब ग्रेटर रायगढ़ का नवरात्रि पर भव्य डांडिया उत्सव …. जेठालाल होंगे मुख्य आकर्षण के केंद्र बिंदु … चिंकी मिंकी के साथ दीपिका साव मचाएंगी धमाल … पास के लिए बनाए गए हैं काउंटर …
रायगढ़ । शहर में नवरात्रि के पावन मौके पर रोटरी क्लब ग्रेटर रायगढ़ के द्वारा भव्य डांडिया नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य आकर्षण के केंद्र तारक मेहता के उल्टा चश्मा के प्रमुख कलाकार जेठालाल होंगे। इसके अलावा चिंकी मिंकी और दीपिका साव के कार्यक्रम आकर्षक होगा।
रोटरी क्लब ग्रेटर रायगढ़ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चैरिटी के माध्यम से कटे फटे होंठो के ऑपरेशन के लिए धनराशि एकत्रित करना है। संस्था के अध्यक्ष बताया कि इस कार्यक्रम से जो भी धनराशि एकत्रित होगी उससे उन बच्चो के इलाज में खर्च किया जाएगा जिनके जन्म से इस तरह के विकार होते हैं। उन्होंने यह भी बताया की इस तरह के कटे फटे होंठ वाले 100 बच्चों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।
शहर के रेड क्वीन में 21 अक्टूबर को रखा गया है । संस्था के द्वारा यह भी बताया गया कि चूंकि अचार संहिता लग चुकी है इसलिए कार्यक्रम को लेकर बेहद सतर्कता रखी गईं है पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई है ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।
रोटरी क्लब ग्रेटर रायगढ़ के द्वारा महानगरों की तर्ज पर नवरात्रि के मौके पर डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में सेलिब्रिटी में तारक मेहता चिंकी मिंकी और दीपिका मुख्य आकर्षण होंगे।
संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हर वर्ग को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संस्था द्वारा पास जारी किया जा रहा है और पास के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाया गया है जहां से पास प्राप्त किया जा सकता है। डांडिया नाइट कार्य क्रम में प्रस्तुति देने वाली टीम में बच्चों को विशेष स्थान दिया गया है। हर ग्रुप के लिए अलग अलग इनाम की भी व्यवस्था की गई है। जैसे डांडिया क्वीन, डांडिया किंग, डांडिया ग्रुप जैसे इनाम दिए जायेंगे। इसकी विशेष तैयारी के लिए तीन दिवसीय निःशुल्क डांडिया प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है।
अधिक जानकारी के लिए 89829-77315, 98271-96296, 94252-51365 पर संपर्क कर पास से संबंधित जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।