बड़ी खबर:: कांग्रेस प्रत्याशी को बधाई देना 2 मास्टरों को पड़ा भारी.. निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस..
अनूप बड़ेरिया
विधानसभा निर्वाचन 2023 के घोषणा के पश्चात जिले में आदर्श आचार सांहिता लागू है। जानकारी के अनुसार टी. विजय गोपाल राव व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (ई-संवर्ग) मनेन्द्रगढ़ द्वारा सोशल मीडिया पेज पर गुलाब कमरो कांग्रेस प्रत्याशी भरतपुर-सोनहत को बधाई एवं शुभकामनाओं का संदेश भेजा था। इसी प्रकार उदय सिंह शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला भगवानपुर प्रताप सिंह विकासखण्ड भरतपुर द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर टी.एस. सिंहदेव कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिकापुर को संबोधित करते हुए ठीक साल भर पहले सीजीटीए का मनेन्द्रगढ़ में आहूत हुए कार्यक्रम का संदेश भेजा गया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने उक्त कथन को संज्ञान में लेते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है, निर्धारित समयावधि पर जवाब प्रस्तुत न किये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।