
भीड़ देख उत्साहित पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा बैकुंठपुर के राजनीतिक टेंपरेचर की भूपेश बघेल तक पहुंचनी चाहिए.. उन्होंने कहा भूपेश सरकार का जाना तय.. चावल वाले बाबा का नारा देने वाले शैलेष शिवहरे को किया याद.. भैयालाल राजवाड़े के नामांकन रैली में उमड़ी भारी भीड़..वीडियो
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े की नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह हेलीकॉप्टर से बैकुंठपुर पहुंचे। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डॉ रमन सिंह का अभूतपूर्व स्वागत किया। नामांकन दाखिल के पूर्व भाजपा की आयोजित आम सभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए उत्साहित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज बैकुंठपुर के राजनीतिक टेंपरेचर की धमक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचनी चाहिए बैकुंठपुर की जनता बता रही है कि 40 दिन बाद कांग्रेस का शासन खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा कि अब तक की सबसे लबरा कांग्रेस सरकार और लबरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है। उन्होंने कहा कि गोठान से लेकर घोटाले की लंबी लिस्ट है, जिसे कांग्रेस सरकार ने अंजाम दिया है। जिसका जवाब देने के लिए जनता तैयार है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता तीन बार दिवाली मनाएगी। एक बार मतदान के दिन और 3 दिसंबर को मतगणना के दिन दिवाली मनाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर में जनता के बीच उत्साह उन्हें काफी समय बाद देखने को मिला है इस दौरान उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर के शैलेष शिवहरे ने ही उन्हें चावल वाले बाबा का नारा दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपने बगल में शैलेष शिवहरे को बुलवाया।
आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी भैया लाल राजवाड़े ने कहा कि यहां की विधायक काफी घमंडी है लोगों का काम नहीं करती है ना ही फोन उठाती है अब जनता उनके विरोध में मतदान कर जवाब देगी।
हम सभा में पहुंची भरतपुर सोनहत की प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि यह मेरा मायका है और मुझे अपने घर आकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि अविभाजित कोरिया जिले की तीनों सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है।
भाजपा नेता शैलेष शिवहरे ने कहा कि यहां के अधिकांश लोगों के पास विधायक अंबिका सिंहदेव का नंबर नहीं होगा और जिसके पास होगा वह लगाता भी होगा तो वह फोन उठाती नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भैयालाल राजवाड़े जननायक है और उनका नंबर सभी के पास है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, पंकज गुप्ता, सौभाग्यवती सिंह, धर्मवती राजवाड़े, राहुल सिंह, जवाहर गुप्ता, मनोज गुप्ता, कपिल जायसवाल, गुलाब गुप्ता, सुभाष साहू, रेवा यादव, अनिल जायसवाल, सन्दीप दुबे, सहित अनेक दिग्गज भाजपाई व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 7-8 हजार की भीड़ देखकर भाजपाई काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
वीडियो ::https://youtu.be/8xBzqT_HAkE?si=QKyGQ9_oglD0RBaO