
छत्तीसगढ़ी फिल्म बाजीगर में सुपर स्टार मन कुरैशी और छत्तीसगढ़ की सुपर एक्ट्रेस अनिकृति चौहान की जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई देगी ……..शूटिंग का फर्स्ट शैडूल्ड कसडोल में पूरा हुआ ……
रायपुर ..१५.मई से प्रारम्भ हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म बाजीगर की शूटिंग बलौदाबाजार जिले के कसडोल की हसीनवदीओ में हुई !
ज्ञात रहे बाजीगर ऐसी छत्तीसगढ़ी फिल्म है जो खेल-खिलाडी के विषय में बनने वाली पहली फिल्म होगी !
साई कृष्ण फिल्म प्रोडेक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म बाजीगर में ऑडिशन विगत माह बिलासपुर में रखा गया था चयनित हुए कलाकारों को फिल्म में फाइनल किया गया है|
फिल्म शूटिंग के दौरान सेट पर छत्तीसगढ़ी फिल्मो के भीष्मपिता मोहन सुंदरानी फिल्म मेकिंग की तारीफ की,और यूनिट के कार्य छमता ,लगन को देख पूरी यूनिट को तहदिल से बधाई के साथ अपना आशीर्वाद दिया ….
फिल्म के राइटर डायरेक्टर प्रोड्यूसर उदय कृष्ण जी है
सह निर्माता विनय कृष्ण शुभम मौर्या है वही इस फिल्म का छायांकन के जादूगर ( डी.ओ. पी.) राजन जैस्वाल है। लाइन प्रोडूसर राज सोनी और सुनील साहू (खबरनवीस) जी है. और एसोसियेट कर रहे है शशांक दिवेदी ,सह-निर्देशक बाबा बघेल अनुपमा मनहर.राज सोनी ने बखूबी से काम को अंजाम दिए है !
प्रोडेक्शन टीम मे सलीम खान. विक्रांत.सोमेश.राहुल.विजय.साहिल.है|
बीते दिनों साई कृष्णा प्रोडक्शन की पहली फिल्म कुरुछेत्र भी कसडोल में ही शूट की गई थी जिसका टीजर काफी पसंद किया दर्शको ने बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर और अगस्त माह में फिल्म का प्रदर्सन प्रदेश में किया जावेगा ।