
झाड़ू पर नोटिस::आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर आकाश कुमार को जिला निर्वाचन आयोग ने थमाया..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला निर्वाचन आयोग बैकुंठपुर विधानसभा चुनाव को लेकर बिना भेदभाव लगातार सख्त रैवया अपना रहा है। हाल ही में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत विधानसभा में बिना अनुमति प्रचार करने के ऊपर जहां नोटिस दिया गया था, वहीं उसके बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सोनहत थाने में मामला भी दर्ज किया गया। अब इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आकाश जायसवाल को समर्थकों के साथ झाड़ू वाले फोटो के साथ फेसबुक पोस्ट पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। आपने नोटिस में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को पारितोषिक प्रदान करने व MCMC के प्रमाणन बिना चुनावी कंप्लीट वितरण करने के संबंध में तीन दिवस के भीतर जवाब देने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू है।

वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ.आकाश जायसवाल का कहना है की समर्थकों ने उत्साह में झाड़ू के साथ फोटो खिंचवाई थी.. फोटो आचार संहिता के पूर्व सदस्यता अभियान के समय की खींची हुई है..जिसे फेसबुक में पोस्ट 18 अक्टूबर को किया गया था।