
वीडियो::जब डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने इन दोनो दिग्गज कांग्रेसी नेताओं से कहा “SORRY”.. ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह से कहा तुम्हारे कान पकडूंगा..
अनूप बड़ेरिया
आज डिप्टी सीएम TS सिंहदेव कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अंबिका सिंहदेव के नामांकन रैली में शामिल होने हेलिकॉप्टर से कॉलेज मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता योगेश शुक्ला और वेदांती तिवारी को देख कहा सॉरी..जिस पर योगेश शुक्ला ने कहा महाराजा साहब टिकट की दावेदारी तो सब करते हैं..लेकिन मिलता किसी एक को ही है। इस पर TS सिंहदेव ने कहा यह सीट हर हाल में आप लोगो को मेहनत कर निकालना है व अंबिका सिंहदेव को जिताना है। इस पर योगेश शुक्ला व वेदांती तिवारी ने कहा की बैकुंठपुर सीट हम जीत कर देंगे।
इसके बाद जब TS सिंहदेव कुमार चौक स्व. कोरिया कुमार की प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे तो उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह के सिर पहले हाथ रखा फिर पीठ थपथपाते हुए कंधे पर हाथ रख कर मुस्कराते हुए कहा..यह सीट जीतना है नही तो तुम्हारा कान पकडूंगा..इस पर अजय सिंह ने कहा बाबा आप ने कह दिया मतलब बैकुंठपुर सीट निकल गई। उल्लेखनीय है की बैकुंठपुर में योगेश शुक्ला, अजय सिंह और संजीव सिंह काजू डिप्टी सीएम TS सिंहदेव के काफी करीबी माने जाते हैं।
वीडियो::