
प्रथम बार मतदान कर रहे मतदाताओं में उत्साह .. …मतदान पर्व में अपना अमूल्य वोट अवश्य दें – नव वोटर डा. कनु पांडेय नव वोटर
रायगढ़
आज छत्तीसगढ़ राज्य विधान सभा चुनाव के द्वितीय चरण के जारी चुनाव में रायगढ़ में प्रथम बार मतदान कर रहे नव युवा वर्ग में अपनी संवैधानिक अधिकार के प्रति अपनी सक्रीय भागेदारी निभाने के लिए पूरी संवेदनशील दिख रहे हैं । रायगढ़ मतदान उत्सव में मतदाताओं का अलग ही उत्साह सुबह से दिख रहा है । लोग स्वफूर्त मतदान केंद्र तक पहुंच रहे है और अपना मतदान कर रहे हैं ।
नव मतदाता के साथ साथ वरिष्ठ मतदाता भी अपना मतदान कर रहे हैं । मतदान व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित करने के प्रयास में अपने उत्तरदायित्व के लिए जिलाध्यक्ष श्री कार्तीय गोयल और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सुबह से मतदान केंद्रों में व्यवस्था का अवलोकन कर मतदान अधिकारियों और मतदाताओं का उत्साह वर्धन कर रहे हैं । अपना पहली बार मतदान कर रही डाक्टर कनु पांडेय अपना मत डालने के लिए भिलाई से रायगढ़ आई है ।
अपना मत डालने के बाद अनुभव बताते हुए बताया कि प्रथम मतदान की मुझे काफी उत्सुकता थी । मतदान करने के बाद मुझे काफी प्रसन्नता और संतुष्टि हो रही है । मैं सभी नव मतदाताओ और सभी मतदाताओं से यह अपील और निवेदन करती हूं कि वे भी अपना मतदान अवश्य करें और अपनी अहम अनिवार्य जिम्मेदारी को अवश्य पूरा करें ।