
भूपेश बघेल टेस्टेड और ट्रस्टेड मुख्य मंत्री है….छत्तीसगढ़ किसान मजदूर बेहद कर्मठ मेहनती ईमानदार हैं …और सुलतान डरता है तो जासूसी कराता है …कौन यकीन करेगा बाद में कह देंगे यह तो चुनावी जुमला था ..
शमशाद अहमद/-
रायगढ़।
प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार की योजनाओं का डंका पूरे हिंदुस्तान में बज रहा है नीति आयोग भी इस पर सर्वे और रिसर्च कराया और दूसरे प्रदेश की सरकारों को इस पर अमल करने की सलाह दी गई। छत्तीसगढ़ का मजदूर किसान बेहद कर्मठ और ईमानदार होता है यह बातें आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा।
उन्होंने भूपेश बघेल की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक भूपेश बघेल टेस्टेड और ट्रस्टेड मुख्य मंत्री है। 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते संभालते ही घोषणाओं पर अमल करना शुरू कर दिया था। पहले छत्तीसगढ़ की छवि नक्सल हिंसा से ग्रसित, पिछड़ा, सरकार के लूट खसोट वाले प्रदेश की छवि बनती थी, 2018 के चुनाव के बाद भूपेश बघेल ने दिखा दिया की छत्तीसगढ़ की अब वो छत्तीसगढ़ की छवि नही है अब शांत है बेरोजगारी न्यूनतम दर पर पर किसान मजदूर सहित हर वर्ग की आर्थिक सम्पन्नता बढ़ी है सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। आज उनकी बात करने आया हूं जिनके विकास के माडल की चर्चा पूरे देश में हुई। जब भूपेश बघेल ने सत्ता संभाली थी आदिवासी क्षेत्रों में 7 प्रकार के वनोपज की खरीदी सरकार करती थी। भूपेश बघेल ने नक्सल आदिवासी क्षेत्रों में 67 प्रकार के वन उपज को खरीदने की फैसला लिया। किसानों की आर्थिक कमजोरी को दूर करने हिंदुस्तान में किसी प्रदेश में अगर कोई प्रदेश है तो छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल की सरकार है जिसने किसानों को अतिरिक्त भुगतान कर किसानों का धान लिया और किसानों का ऋण माफ किया एक स्वालंबी बनने में बोझ को दूर किया। बिजली के बिल में राहत दी। गोठान योजना सहित विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई, जो हिंदुस्तान के पटल पर उभर कर आया यहां तक की नीति आयोग ने सर्वे और रिसर्च कराया और अन्य प्रदेशों से छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को अपनाने की सलाह दी गई। अमित शाह स्वयं कहे है छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा के वारदात में 70 प्रतिशत की कमी हुई है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल ने पिछले पांच वर्षो में छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ा दिया सरकार की हर जगह प्रशंसा होती है इसके पहले भी बीजेपी की सरकार थी लेकिन भूपेश ने पांच वर्षो में प्रदेश तस्वीर बदल दी।
उन्होंने कहा की कांग्रेस ने 17 नई योजनाओं का प्रण लिया। एक बार फिर किसानों के लिए ऋण माफी योजना लाया जाएगा इससे किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और केजी टू पीजी तक शिक्षा निःशुल्क करने का बड़ा फैसला है। ग्रामीण मजबूती के लिए गोठान योजना की तारीफ करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की योजनाओं से हर वर्ग को फायदा हुआ। प्रदेश वासियों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।
भाजपा के घोषणा पत्र पर जवाब देते हुए कहा कौन भरोसा करेगा पहले के जैसा इसे चुनावी जुमला करार दे दिया जायेगा। भाजपा के घोषणा पत्र पर कोई यकीन करने तैयार नहीं है डूबते व्यक्ति की संज्ञा देते हुए कहा डूबता व्यक्ति क्या करता है विश्वशनीय नहीं है। फोन टेपिंग के सवाल पर कहा की सुलतान डरता है तो जासूसी कराता है।