
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म “बाली फूल वेलकम टू बस्तर” को मिला बेस्ट रीजनल फिल्म अवार्ड …बस्तरिया पृष्ठभूमि पर बनी यह फ़िल्म जल्द ही आने वाली है सिनेमाघरो में …..
रायपुर।
श्री राम जी की नगरी अयोध्या से 15 वी अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट रीजनल फिल्म का अवार्ड से सम्मानित छत्तीसगढ़ी पिक्चर फिल्म “बाली फूल वेलकम टू बस्तर, का आगाज हुआ है ।
यह फिल्म छत्तीसगढ़ की बस्तर की पृष्ठभूमि पर बनी है इसका निर्माता अजय अग्रवाल ने बताया की फिल्म को अयोध्या में प्रदर्शित किया गया था जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह के साथ फिल्म का आनंद लिया और भूरी भूरी प्रशंसा भी कीये गीत संगीत प्रदीप साठिया सुकू बारिक ने दिया है जिस पर लोग झूम उठे थे। कलाकारों का काम बहुत ही अच्छा हुआ है यह फिल्म छत्तीसगढ़ में अति शीघ्र सिनेमाघरों में आने वाली है।