♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

खाने की पार्टी मे हुआ झगड़ा..हथौड़ी से कर दी हत्या..12 घंटे में 2 आरोपी हुए अरेस्ट..

अनूप बड़ेरिया
गांव में खानें की पार्टी में हुए विवाद का मसला हत्या तक जा पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरिया जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नंदलाल चेरवा पिता स्व० बीरसाय चेरवा जाति चेरवा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सरईगहना थाना बैकुण्ठपुर 6 नवम्बर को थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भाई मनमोहन चेरवा 5 नवंबर की रात को मोनू चेरवा के घर आयोजित भोज कार्यक्रम मे शामिल होने गया था। जहाँ खाने पीने के दौरान रात्रि करीब 11:00 बजे विजेश कुमार एवं मनमोहन चेरवा के बीच झगडा, मारपीट हुआ था। उसी रंजिश के कारण विजेश कुमार चेरवा अपने साथी कृष्णा गोंड के साथ रात करीब 01:30 बजे सोमारू चेरवा के घर सामने पहुँच कर आग ताप रहे मनमोहन चेरवा के सिर एवं चेहरा में लोहे के हथौड़ी से मारपीट कर हत्या कर दिया है। थाना बैकुण्ठपुर के पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से विवेचना कर हत्या के सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर आरोपी विजेश कुमार चेरवा से घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ी जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी विजेश कुमार चेरवा पिता मंगलसाय चेरवा उम्र 32 वर्ष व कृष्णा कुमार पिता रनसाय गोंड उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी सरईगहना थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ०ग०को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
इस प्रकरण के विवेचना एवं आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक हेमन्त अग्रवाल थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर, उपनिरीक्षक राजेश तिवारी, सउनि महेश कुशवाहा, प्र० आरक्षक 01 राबिन लकडा, आरक्षक 442 दिनेश उइके, आरक्षक 481 विजय राजवाडे, आरक्षक 547 अजय कुजूर आरक्षक 119 सुभाष मरकाम, सं0 145 भगवान सिंह, 318 रामसिंह, 33 बेलसाजर का योगदान सराहनीय रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close